Home > Box Office पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा, जॉनी लीवर और राजपाल यादव नहीं बल्कि है ये साउथ स्टार, नेटवर्थ दे देगा झटका
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Box Office पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा, जॉनी लीवर और राजपाल यादव नहीं बल्कि है ये साउथ स्टार, नेटवर्थ दे देगा झटका

कपिल शर्मा एक पॉपुलर कॉमेडियन हैं.(फोटो साभार:Instagram)

कुछ कॉमेडियंस की फैन फॉलोइंग विदेशों तक है कमाई में ब्रह्मानंदम ने सभी को पीछे छोड़ दिया है अपनी जबरदस्त कॉमेडी के लिए ब्रह्मानंदम काफी प्रसिद्ध हैं

Written by:Ashis
Published: June 08, 2023 11:00:00 New Delhi

भारत में एक से बढ़कर एक मशहूर कॉमेडियन (Top Comedians Of India) हुए हैं. कॉमेडी का नाम आते ही हमारे जेहन में जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कपिल शर्मा और परेश रावल जैसे नाम घूमने लगते हैं. इन सभी पॉपुलर कॉमेडियंस ने अपने दमदार कॉमिक टाइमिंग के जरिए दुनिया भर में शोहरत के साथ-साथ बेशुमार दौलत भी कमाई है. लेकिन इन सभी के अलावा भी कोई ऐसा कॉमेडियन है, जिसने इन सभी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इस शख्‍स का बॉलीवुड (Box Office) या स्‍टैंड अप कॉमेडी से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि आखिर भारत का सबसे अमीर कॉमेडियन कौन है, तो चलिए जानते हैं विस्तार से.

यह भी पढ़ें: Box Office पर इन 5 साउथ की रीमेक फिल्मों ने मचाया था बवाल, ओरिजनल फिल्म भी इसके सामने फेल

ब्रह्मानंदम (Bramhanandam)

भारत में नेटवर्थ के मामले में दक्षिण के हास्‍य कलाकार ब्रह्मानंदम बाकी सभी कॉमेडियन पर भारी पड़ते हैं. आपको बता दें कि दक्षिण की लगभग हर दूसरी फिल्‍म में नजर आने ब्रह्मानंदम की लंबी फैन फॉलोइंग है. अब तो उन्‍हें हिंदी भाषी दर्शक भी खूब पसंद करते हैं. लाजवाब एक्टिंग और कॉमेडी (Box Office) से करीब करीब पूरे भारत में उन्होंने अपने फैन्स तैयार कर लिए हैं. ब्रह्मानंदम एक फिल्‍म के वे दो करोड़ रुपये तक लेते हैं. ब्रह्मानंदम की लोकप्रियता सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी है. दक्षिण भारतीय सिनेमा का उन्‍हें कोहिनूर माना जाता है. अपने कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करने वाले ब्रह्मानंदम की कुल नेट वर्थ 350 करोड़ आंकी गई है.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

वहीं कुछ और पॉपुलर कॉमेडियंस की नेटवर्थ पर नजर डालें, तो कपिल शर्मा ने स्टैंडअप कॉमेडी से लेकर टीवी शो और फिल्मों तक में अपना जलवा बिखेरा. आज बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक उनके फैन है. उनकी हाजिर जवाबी लोगों का मन मोह लेती है. अब कपिल शर्मा करोडों के मालिक बन चुके हैं. उनकी नेटवर्थ 300 करोड़ की बताई जाती है.

यह भी पढ़ें: Box Office पर करीब 50 साल पहले 30 लाख की बजट में बनी फिल्म की कमाई 5 करोड़, प्रोड्यूसर फिर भी हो गया दिवालिया

जॉनी लीवर (Johny Lever)

जॉनी लीवर का नाम लेते ही चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ जाती है. बॉलीवुड में वे 3 दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक से एक शानदार फिल्मों में कॉमेडी कर के दर्शकों को एंटरटेन किया है. उनकी कॉमेडी के लोग दीवाने हैं और उनकी अदाकारी लोगों के जहन में बसी है. जॉनी लीवर की कुल संपत्ति 225 करोड़ (Johnny Lever Net worth) रुपये आंकी गई है.

परेश रावल (Paresh Rawal)

बहुमुखी प्रतिभा के धनी परेश रावल का भी कॉमेडी (Box Office) में कोई तोड़ नहीं है. उनकी एक्टिंग भी जबरदस्त और शानदार होती है. उन्होंने कई फिल्मों में कॉमेडी की है, लेकिन हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी फिल्‍मों में उन्‍होंने बाबू भाई के किरदार को जिस अंदाज में निभाया, उसे याद कर ही दर्शकों के मन में गुदगुदी होने लगती है. परेश रावल की नेट वर्थ 93 करोड़ रुपये मानी जाती है.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर धूम मचाने आ रहे Adipurush के ‘राम’ Prabhas कितने हैं पढ़े-लिखे, जानकर उड़ जाएंगे होश

राजपाल यादव (Rajpal Yadav)

कॉमेडियन राजपाल यादव का अपना स्टाइल है. उन्होंने भी अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में गजब की जगह बनाई है. उनका जिक्र होते ही लोगों की हंसी निकल जाती है. कई वर्षों से बॉलीवुड में काम कर रहे राजपाल यादव की नेट वर्थ 50 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved