Home > Birthday Special: शिवभक्त हैं धनुष, फिल्मों में आने से पहले शेफ बनना चाहते थे
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

Birthday Special: शिवभक्त हैं धनुष, फिल्मों में आने से पहले शेफ बनना चाहते थे

साउथ के ये फेमस एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में धनुष के नाम से फेमस हैं. लेकिन असल जिंदगी में उनका नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. धनुष भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, साथ ही निर्माता, गीतकार और गायक भी हैं.

Written by:Nandani
Published: July 28, 2021 09:39:17 Mumbai, Maharashtra, India

एक्टर धनुष यकीनन तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्टार धनुष अपनी मेहनत और बिंदास स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. धनुष आज 28 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर जानेंगे उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.

साउथ के ये फेमस एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में धनुष के नाम से फेमस हैं. लेकिन असल जिंदगी में उनका नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. धनुष भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता तो हैं हीं, साथ ही निर्माता, गीतकार और गायक भी हैं. मुख्य रूप से वो तमिल सिनेमा में काम करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में भी अपना नाम बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें: जावेद अख्तर मानहानि मामले में फंसी कंगना रनौत, पेश नहीं होने पर कोर्ट ने लगाई फटकार

धनुष शिव भक्त हैं

एक्टिंग में महारत हासिल करने वाले धनुष भगवान शिव के भक्त हैं. इतना ही नहीं शिव के इतने बड़े उपासक हैं कि उन्होंने अपने दोनों बेटे का नाम शिव के नाम पर ही लिंगा और यात्रा राजा रखा है. धनुष ने 18 नवंबर साल 2004 में रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी की थी.

धनुष एक अच्छे गायक भी हैं

अभिनेता होने के साथ-साथ वह एक गायक भी हैं. साल 2011 में हर किसी की जुबान पर धनुष का नाम था. इसकी वजह उनकी ‘फिल्म 3’ का गाना ‘कोलावेरी डी’ था, जिसने कई रिकॉर्ड तोड़े. इस गाने को यूट्यूब गोल्डन अवॉर्ड भी मिला था. इस गाने की वजह से धनुष काफी मशहूर हुए थे. वही रिपोर्ट के मुताबिक ‘कोलावरी डी’ गाना धनुष ने चंद मिनटों में ही लिख दिया था.

यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा को मिला राखी सावंत का सपोर्ट, कहा- ‘केस से जुड़ी लड़कियों का भी बैकग्राउंड चेक करो’

रिपोर्ट के मुताबिक धनुष ने अपने भाई व डायरेक्टर सेल्वा राघवन के कहने पर फिल्मों की ओर रुख किया. हालांकि धनुष होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल करने के बाद शेफ बनना चाहते थे.

बता दें धनुष को आखिरी बार निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज की ‘जगमे थंदीराम’ में देखा गया था, जिसकी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग की गई थी. इसके अलावा धनुष के पास अतरंगी रे, द ग्रे मैन, मारन और शेखर कम्मुला के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है.

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के ससुर हुए ब्रेन स्ट्रोक के बाद पैरालाइज्ड, Video में शोएब ने बताया हाल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved