Home > Bigg Boss Host Salary: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फीस क्या है?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .Mumbai, Maharashtra, India

Bigg Boss Host Salary: बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फीस क्या है?

सलमान खान ने बिग बॉस के लगभग सभी सीजन को होस्ट किया है. शुरुआत में कुछ आए लेकिन साल 2010 के बाद से सलमान जमे हुए हैं. सलमान खान को बिग बॉस के हफ्ते में दो बार आना होता जिसके लिए वे करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं.

Written by:Sneha
Published: January 08, 2023 11:35:15 Mumbai, Maharashtra, India

Bigg Boss Host Salary: छोटे पर्दे का बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस कई सालों से लोगों की पसंद बना हुआ है. बिग बॉस 16 सभी सीजन में सबसे पॉपुलर हो रहा है और इसका सबूत आपको सोशल मीडिया पर इसकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग (Bigg Boss 16 Fans) को देखकर समझ आ जाएगा. अपने फेवरेट बिग बॉस कंटेस्टेंट को आगे बढ़ाने के लिए फैंस वोट करते हैं. घर में बने रहने के लिए सेलिब्रिटीज को Per Episode पैसे भी मिलते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि बिग बॉस के होस्ट (Bigg Boss Host Salary Salman Khan) को कितने रुपये मिलते हैं? 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Voting Results This Week: कौन सा कंटेस्टेंट इस हफ्ते है टॉप पर? देखें लिस्ट

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की फीस क्या है? 

साल 2006 में बिग बॉस शुरू हुआ जिसे अरसद वारसी ने होस्ट किया था. उसके बाद अगला सीजन शिल्पा शेट्टी, फिर अमिताभ बच्चन और फरहा खान ने किया. साल 2010 में सलमान खान और संजय दत्त ने होस्ट किया. उसके बाद से सलमान खान ही बिग बॉस का हर सीजन होस्ट करते आ रहे हैं. इसके लिए सलमान खान हाई फीस भी लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Evicted This Week: इस हफ्ते कंटेस्टेंट और फैंन्स को सलमान ने New Year गिफ्ट से चौंकाया

कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान को बिग बॉस 16 के लिए 43.75 करोड़ रुपये Per Episode मिल रहे हैं. बिग बॉस किसी शो को होस्ट करने वाले हाईपेड एक्टर हैं. सलमान खान की बिग बॉस में होस्टिंग लोगों को पसंद भी आती है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss Entry: बिग बॉस में आप कैसे ले सकते हैं एंट्री? जानें पूरी प्रक्रिया

अगर बिग बॉस 16 की बात करें तो इसमें 16 कंटेस्टेंट 1 अक्टूबर को आए और तब से अब तक 4 लोग ही बाहर गए हैं. इस सीजन को 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया और अब बिग बॉस फिनाले 10 से 15 फरवरी के बीच में हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Prize Money: बिग बॉस 16 विनर को कितने रुपये मिलेंगे? जानें यहां

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Eviction Today: बिग बॉस में नहीं होगा इस हफ्ते एलिमिनेशन!

बिग बॉस 16 में शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा और निमरित कौर को दमदार कंटेस्टेंट माना जा रहा है. शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे रहते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved