Home > बिग बॉस 16 के विनर अल्ताफ तडवी उर्फ एमसी स्टैन के बारे में सबकुछ जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

बिग बॉस 16 के विनर अल्ताफ तडवी उर्फ एमसी स्टैन के बारे में सबकुछ जानें

बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन. (फोटो साभार: Twitter/@biggboss)

  • बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन बन गए हैं.

  • एमसी स्टैन का बचपन काफी गरीबी में गुजरा है.

  • एमसी स्टैन का असली नाम अल्ताफ तडवी है.


Written by:Sneha
Published: February 13, 2023 01:44:56 New Delhi, India

Bigg Boss 16 Winner MC Stan: बिग बॉस 16 खत्म हो गया है और इस सीजन के विनर एमसी स्टैन उर्फ अल्ताफ तडवी बने हैं. करीब 19 हफ्ते अपने घर-परिवार से दूर रहकर एमसी स्टैन का बिग बॉस का सफर काफी कठिन रहा. शुरुआत में तो वो घर से बाहर होना चाहते थे क्योंकि उनका मन फैमिली के बिना नहीं लग रहा था लेकिन किसी तरह वो घर में रुके लेकिन अपने जबरदस्ती के मुद्दे उठाने से वो हमेशा दूर रहते थे. किसी को यकीन नहीं था कि एमसी स्टैन बिग बॉस 16 के विनर बन जाएंगे लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा रही कि उन्हें सबसे ज्यादा वोट्स मिले और वो बिग बॉस 16 के विनर बन गए. चलिए आपको उनके बारे में सबकुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 के विनर बने MC Stan, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये

कौन हैं बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन? (Bigg Boss 16 Winner MC Stan)

30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पूणे में जन्में एमसी स्टैन काफी साधारण परिवार से बिलॉन्ग करते हैं. इनकी फैमिली वहां की एक चॉल में रहती थी और उनके रैप करने के लिए सभी उनके खिलाफ रहते थे. रैपर एमसी स्टैन ने जब इसमें करियर बनाने की बात परिवार में कही तो उन्हें सभी ने मना किया. लेकिन एमसी स्टैन अपने इरादों के पक्के थे और उन्होंने इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाया. 12वीं तक पढाई करने के बाद उन्होंने कव्वाल मंडली ज्वाइन की और भाई के कहने पर रैप करना शुरू किया. इसके बाद उन्हें कुछ लोगों का साथ मिला और वो धीरे-धीरे पॉपुलर हो गए. एमसी स्टैन का असली नाम (MC Stan Real Name) अल्ताफ तडवी है.

एमसी स्टैन की नेटवर्थ क्या है ? (MC Stan Net Worth)

रैप गानों के अलावा स्टैन अपनी ज्वैलरी और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 23 साल की उम्र में एमसी स्टैन ने काफी पैसा बना लिया है और लोकप्रियता भी इनकी कम नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसी स्टैन की कुल संपत्ति 1 से 2 करोड़ रुपये की है और वे अपने एक प्रोग्राम के 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

कौन हैं एमसी स्टैन की गर्लफ्रेंड (MC Stan Girlfriend Booba)

साल 2021 में स्टैन Auzma Shaikh को डेट करते थे लेकिन साल 2022 में उनका ब्रेकअप हो गया. Auza पेशे से रैपर थीं. बिग बॉस 16 के दौरान स्टैन ने हमेशा बूबा नाम की लड़की का जिक्र किया और ये भी कहा कि वो जल्द ही उनके साथ शादी करेंगे. शो के दौरान स्टैन अक्सर अपनी मंडली के लोगों के साथ बूबा के बारे में बातें करते थे और बताया कि बूबा ने उन्हें मुश्किल दिनों में संभाला और अब वो कुछ समय बाद उनके साथ शादी कर लेंगे. बूबा उनके परिवार वालों को भी बहुत पसंद हैं.

एमसी स्टैन का बिग बॉस 16 का सफर (MC Stan Bigg Boss 16 Journey)

1 अक्टूबर, 2022 को बिग बॉस 16 की शुरुआत हुई और सलमान खान ने एमसी स्टैन का कंटेस्टेंट के तौर पर स्वागत किया. बिग बॉस 16 के घर में एमसी स्टैन काफी अलग लगते थे और उनका कोई खास दोस्त नहीं था. लेकिन बाद में उन्हें शिव ठाकरे और साजिद खान का साथ पसंद आने लगा, हालांकि उन्हें घर की याद आती थी और वो कई बार रोते थे कि उन्हें घर जाना है. बाद में बिग बॉस ने उनके घरवालों का खत और उनकी गर्लफ्रेंड बूबा की कुछ चीजें भेजी जिसके बाद स्टैन घर में रुकने को तैयार हुए.

धीरे-धीरे उन्हें खेल समझ आने लगा और वो रियल पर्सनैलिटी रखते हुए नजर आए. बिग बॉस 16 के टॉप-5 में पहुंचे तो उनके मन में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने की जिज्ञासा जागी और अंत में उन्होंने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीत ली, साथ में एक न्यू लॉन्च्ड आईटैन कार मिली और 31 लाख 80 हजार रुपये ईनाम के तौर पर मिले.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी के परिवार में कौन-कौन है? यहां जानें उनके बारे में सबकुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved