Home > Bakrid 2023 New Films: बकरीद के मौके पर Movie देखने का कर रहे हैं Plan, तो ये 4 शानदार फिल्में हैं आपके लिए Best!
opoyicentral

11 months ago .New Delhi

Bakrid 2023 New Films: बकरीद के मौके पर Movie देखने का कर रहे हैं Plan, तो ये 4 शानदार फिल्में हैं आपके लिए Best!

बकरीद के आस पास कई शानदार फिल्में आ रही हैं.(फोटो साभार:Social Media)

बकरीद से पहले कई अच्छी फिल्में आई हैं बकरीद मुस्लिमों का महत्वपूर्ण त्योहार है बकरीद को कुर्बानी का त्योहार भी कहते हैं.

Written by:Ashis
Published: June 27, 2023 12:30:00 New Delhi

मुस्लिम धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाने वाला पर्व बकरीद 29 जून को मनाया जाने वाला है. इस पर्व को कुर्बानी का त्योहार भी कहते हैं. आपको बता दें कि महत्वपूर्ण त्योहार होने के चलते अक्सर इस दिन छुट्टी होती है और लोग अपने परिवारीजनों से मिलते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं. इसके बाद सभी लोग कहीं घूमने या फिल्म (Bakrid 2023 New Films) देखने का प्लान बनाते हैं . ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि इस बार बकरीद के अवसर पर कौन कौन सी फिल्में (Bakrid 2023 New Films) अपने परिवार के साथ देखकर एन्जॉय कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर अपने दम पर फिल्म को हिट करने वाली 5 एक्ट्रेस, 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई

जून के आखिरी में 10 दिनों में आई बेस्ट फिल्में –

1- टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru)

नवाजुद्दीन सिद्दकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म टीकू वेड्स शेरू 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का मजा आप घर बैठे परिवार के साथ ले सकते हैं. फिल्म टीकू वेड्स शुरू आपके लिए बेस्ट विकल्प है.

2- 1920 – हॉरर ऑफ द हार्ट (1920: Horror Of The Heart)

फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट काफी अच्छी जा रही है. ऐसे में अगर आपको हॉरर फिल्में पसंद आती हैं, तो आप बकरीद के मौके पर इस फिल्म को भी अपनी वॉच लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Box Office पर जून के आखिरी वीकेंड किसके सिर सजा ताज, Collection में कौन निकला आगे

3- सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा के टीजर को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला है. 29 जून को आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा से काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. ऐसे में आप बकरीद के मौके पर सत्यप्रेम की कथा फिल्म भी देख सकते हैं.

4- लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2)

अगर आप थोड़ा सा बोल्ड फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं. ये फिल्म 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. तमन्ना भाटिया और विजय की फिल्म को आप घर में अकेले या दोस्तों के साथ ही देखें तो सही रहेगा क्योंकि ये पारिवारिक फिल्म नहीं है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved