Home > Panchayat 2 के अलावा इन 5 फिल्मों में दिखा नीना गुप्ता का देहाती अंदाज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Panchayat 2 के अलावा इन 5 फिल्मों में दिखा नीना गुप्ता का देहाती अंदाज

  • सोशल मीडिया पर पंचायत 2 वेब सीरीज काफी सुर्खियां बटोर रही है.
  • नीना गुप्ता बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हैं जो काफी कामयाब हैं.
  • नीना गुप्ता ने कई फिल्मों देहाती महिला का शानदार किरदार निभाया है.

Written by:Sneha
Published: May 21, 2022 11:33:56

अमेजन प्राइम पर पंचायत 2 (Panchayat 2) रिलीज हुआ है और इसको लेकर लोगों में काफी क्रेज दिख रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार ये वेब सीरीज ट्रेंडिंग है और लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. यूपी के ठेठ गांव को जिन एक्टर्स ने हुबहू उतार दिया है उनकी तारीफें भी खूब हो रही हैं. उनमें से एक हैं नीना गुप्ता (Neena Gupta) जो एक कमाल की अभिनेत्री हैं और पंचायत 2 में उन्होंने गांव की प्रधान मंजू देवी का रोल प्ले किया है. नीना गुप्ता एक दिग्गज अभिनेत्री हैं और इसके अलावा उनका देसी अंदाज कई वेब सीरीज और फिल्मों में देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें: क्या है Ayushmann Khurrana के गाने ना लिखने की वजह? एक्टर ने बताया कारण

नीना गुप्ता के अभिनय से सजी 5 फिल्में

1. मंडी (Mandi)

साल 1983 में आई फिल्म मंडी में नीना गुप्ता ने कमाल का अभिनय किया था जो हर किसी को पसंद आया. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म में नीना गुप्ता एक कोठे पर डांस करने वाली बनी हैं और इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है.

2. बधाई हो (Badhai Ho)

साल 2018 में आई फिल्म बधाई हो नीना गुप्ता की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. फिल्म में उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है और उनका किरदार हर किसी को पसंद आया. एक आम देसी महिला कैसी होती है वो आपको इस फिल्म में नीना गुप्ता के रूप में देखने को मिल जाएगा.

3. शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan)

साल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में नीना गुप्ता, आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार मुख्य किरदार में थे. फिल्म में दो लड़कों के प्यार को दिखाया गया है और इसमें नीना गुप्ता का अभिनय एक मां के रूप में है जो काफी कमाल का है.

4. पंचायत (Panchayat)

साल 2020 में आई वेब सीरीज पंचायत में गांव की प्रधान का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता आपको एहसास नहीं होने देगीं कि वे एक्टिंग कर रही हैं. उनका अभिनय शानदार रहता है और लोग इसी से प्यार करते हैं. पंचाय का दूसरा सीजन 18 मई को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Panchayat Season 2 क्यों आ रही है पसंद? प्रधान और सचिव की दोस्ती है वजह!

5. सरदार का ग्रैंडसन (Sardar Ka Grandson)

साल 2021 में आई फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में पोते और दादी के प्यार को दिखाया गया है. अर्जुन कपूर और नीना गुप्ता ने इस किरदार को निभाया और इसमें नीना गुप्ता का किरदार काफी शानदार रहा. उनका अभिनय आपको अभिनय लगेगा ही नहीं और यही सच्चे कलाकार की पहचान होती है.

यह भी पढ़ें: ‘जीतू भईया’ के अलावा Panchayat 2 वेब सीरीज देखने की ये हैं 5 बड़ी वजह

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved