Home > Anupam Kher Birthday: प्लेटफॉर्म पर काटी थीं रातें, मिले कई रिजेक्शन लेकिन बन गए बॉलीवुड के सुपरस्टार
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Anupam Kher Birthday: प्लेटफॉर्म पर काटी थीं रातें, मिले कई रिजेक्शन लेकिन बन गए बॉलीवुड के सुपरस्टार

फिल्म इंडस्ट्री में अनुपम खेर की एक अलग ही पहचान है, लेकिन एक कमाल का एक्टर बनने के लिए उन्हें अपने जीवन में कई संघर्ष करने पड़े थे. अनुपम खेर ने शुरुआती दौर में कई परेशानियों का सामना किया था.

Written by:Stuti
Published: March 07, 2022 03:08:04 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर को आखिर कौन नहीं जानता है? फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक अलग ही पहचान है, लेकिन एक कमाल का एक्टर बनने के लिए उन्हें अपने जीवन में कई संघर्ष करने पड़े थे. आज यानि 7 मार्च को अनुपम खेर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से 3 साल तक उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली इसके बाद मुकाम हासिल करने मुंबई आ गए. अनुपम खेर ने शुरुआती दौर में कई परेशानियों का सामना किया था, वह हमेशा अपने स्ट्रगल के बारे में भी बात करते हैं.

यह भी पढ़ें: Bollywood के ये 5 आइकॉनिक सीन हर कोई अपने जीवन में करना चाहता है रीक्रिएट

संघर्ष से शिखर तक

अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 में शिमला में हुआ था. वह स्कूल टाइम में ज्यादा पढ़ाई नहीं करते थे, वह थोड़े शर्मीले भी थे लेकिन अनुपम खेर को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. अनुपम खेर एनएसडी से अभिनय की तालीम हासिल कर मुंबई आए तो उनके लिए शुरुआती कुछ महीने बहुत कठिन थे. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में वह एक महीने तक रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोए थे. उनके पास पैसे भी नहीं थे और खाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता था. अनुपम खेर को रिजेक्शन से भी गुजरना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: शाहरुख से बोला बॉलीवुड एक्टर- देशभक्ति का भूत चढ़ा है तो बॉर्डर पर जाकर लड़ो

मिले रिजेक्शन

अनुपम खेर को 29 साल की उम्र में पहली फिल्म सारांश मिली. इस फिल्म को पाने के लिए भी उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ी. महेश भट्ट संग उनकी बहस भी हो गई. दरअसल महेश भट्ट एक फिल्म बना रहे थे जिसमें एक 70 साल के रिटायर अफसर का रोल प्ले करना था जो अपने बेटे की मौत के बाद उसकी अस्थियां लेने के लिए दर-बदर भटकता है. इसके लिए अनुपम खेर का नाम फाइनल हो गया था, अनुपम खेर के बाल पहले से ही झड़ गए थे. इसी कारण से उन्हें यह रोल मिला था, लेकिन आखिरी मौके पर उनसे यह रोल छीन लिया गया था.

यह भी पढ़ें: इन 5 Web Series में सारी हदें हुई हैं पार, भूलकर फैमिली के साथ न देखें

बाद में वापस मिला रोल

महेश भट्ट चाहते थे कि ये रोल संजीव कुमार जैसे एस्टेबलिश्ड एक्टर प्ले करें. संजीव शोले, आंधी और मौसम समेत कई सारी फिल्मों में ऐसे रोल्स प्ले भी कर चुके थे. इस बात से नाराज होकर अनुपम खेर ने महेश भट्ट को खरी-खोटी सुना दी, बाद में उन्हें यह रोल वापस मिल गया था. फिल्म रिलीज के बाद अनुपम खेर को खूब तारीफ मिली थी. आज वह 500 से भी ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, आ गई प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज डेट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved