Home > Oscar की रेस में शामिल होंगी आलिया भट्ट? इस फिल्म के लिए मिलेगा नॉमिनेशन!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Oscar की रेस में शामिल होंगी आलिया भट्ट? इस फिल्म के लिए मिलेगा नॉमिनेशन!

  • आलिया भट्ट के दमदार अभिनय से सजी है फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी.
  • फिल्म में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब पसंद किया.
  • फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की भी खूब तारीफ हुई.

Written by:Sneha
Published: August 28, 2022 04:52:14 New Delhi, Delhi, India

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अभिनय की तारीफ हर कोई करता है. उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की तारीफ भी खूब हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर (Gangubai Kathiawadi Box Office Collection) खूब धमाल मचाया. अब चर्चा है कि फिल्म गंगूबाई काठिवाड़ी ऑस्कर गैलरी में जाने वाली है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के रजत सूद बने India’s Laughter Champion Winner, जीते लाखोें रुपये

आलिया भट्ट की फिल्म ऑस्कर में?

इसके साथ एस एस राजामौली की RRR, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स आर माधवन की रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट भी इस रेस में शामिल हो सकती है. टाइम्स नाउ की खबर के मुताबिक, आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी ऑस्कर की रेस में शामिल हो सकती है. हालांकि आपको इसके आधिकारिक बयान के लिए इंतजार करना होगा. फिल्म गंगूबाई काठिवाड़ी को संजय लीला भंसाली ने बनाई और फिल्म को दर्शकों समेत क्रिटिक्स के भी खूब अच्छे कमेंट्स मिले थे.

यह भी पढ़ें: Arjun Rampal की बेटी हैं बेहद खूबसूरत, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर, आप भी देखें

यह भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: किन दो सेलेब्स को बुलाने से डरते हैं करण जौहर? खुद बताई वजह

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को हुसैन जैदी की पुस्तक माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के आधार पर बनाया गया. फिल्म वास्तविक जीवन की सेक्स वर्कर गंगूबाई के जीवन से प्रेरित है. फिल्म के जरिए आलिया ने उस किरदार को बहुत ही लाजवाब तरीके से निभाया जिसकी तारीफ हर किसी ने की.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने बेटी को कराया ‘ससुराल गेंदा फूल’ पर डांस, देखें वीडियो

25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में आई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का निर्देशन और प्रोडक्शन संजय लीला भंसाली ने किया. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 210 करोड़ रुपये के आस-पास कलेक्शन किया था जबकि इसका कारोबार किया था जबकि इसका बजट 100 करोड़ रुपये बताया जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved