Home > ‘राम सेतु’ के पोस्टर पर Akshay Kumar का उड़ा मजाक, शेयर हुए कई फनी मीम्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

‘राम सेतु’ के पोस्टर पर Akshay Kumar का उड़ा मजाक, शेयर हुए कई फनी मीम्स

  • ट्रोलर्स को अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के पोस्टर में कमी लगी.
  • लोगों को उस पोस्टर में का असल लॉजिक समझ नहीं आ रहा है.
  • अक्षय कुमार मिसाल लिए हैं और जैकलीन ने हाथ में टॉर्च लिया है.

Written by:Sneha
Published: April 30, 2022 02:59:57 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों विमल पान मसाला के लिए विज्ञापन करना उन्हें भारी पड़ गया. अब जब उन्होंने माफी मांगकर चीजों को खत्म कर अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु (Ram Setu) पोस्टर रिलीज किया तो उसमें भी उन्हें ट्रोल कर दिया गया. अक्षय कुमार को कोई विमल पान मसाला कुमार बुला रहा तो कोई पोस्टर को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट्स देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे ही मीम्स इसपर वायरल हो रहे हैं जो अक्षय कुमार की मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जब Rishi Kapoor को बचपन में मिला National Award, राज कपूर का ऐसा था रिएक्शन

अक्षय कुमार फिर हो गए ट्रोल

अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म राम सेतु का पोस्टर 29 अप्रैल को शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘दुनिया में एक झलक राम सेतु की. इस दिवाली, 2022 सिनेमाघरों में मिलते हैं.’

पोस्टर में हाथ में मशाल लिए अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नाडिश हाथ में टॉर्चर लिए खड़ी हैं और उनके साथ एक शख्स भी खड़ा है. अब पोस्टर देखते ही लोगों ने उसमें गलतियां तलाशी जो सामने ही मिली कि अगर टॉर्च था तो मशाल जलाने की क्या जरूरत थी. ये कौन सा लॉजिक हुआ जो अक्षय कुमार ने यहां लागू किया. किसी ने उन्हें कहा कि क्या ये विमल पान मसाला कुमार है तो किसी ने पूछा कि इसमें क्या लॉजिक है.

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया की शादी के अलावा क्या थी ऋषि कपूर की आखिरी इच्छा जो अधूरी रह गई

सोशल मीडिया पर ये पोस्टर काफी वायरल हो रहा है और किसी भी चीज के वायरल होने पर किसी चीज का रिएक्शन नहीं आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. ट्रोल्स को अक्षय कुमार ने इस पोस्ट से आपत्ति हो गई है. इस पोस्टर में लोगों को लॉजिक नहीं समझ आ रहा है और आप भी लोगों के रिएक्शन्स वाले मीम्स देखें

आपको बता दें, निर्देशक अभिषेक शर्मा की फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार के अलावा जैकलीन फर्नाडिस, नुसरत भरूचा जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसके अलााव अक्षय कुमार की पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, गोरखा और OMG2 रिलीज के लिए लाइन में है.

यह भी पढ़ें: चिरंजीवी-राम चरण ही नहीं, बड़े पर्दे पर इन बाप-बेटे की जोड़ी भी रही सुपरहिट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved