Home > Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 12: फिल्म ‘PS2’ की कमाई में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव, जानें अब तक का कलेक्शन
opoyicentral

1 year ago .

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 12: फिल्म ‘PS2’ की कमाई में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव, जानें अब तक का कलेक्शन

पोन्नियन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही. (फोटोः Twitter)

पोन्नियिन सेलवन 2 थिएटर्स में अच्छा परफॉर्म कर रही है. मणिरत्नम की फिल्मों में इसे सबसे बेस्ट माना जा रहा है. फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है.

Written by:Sneha
Published: May 09, 2023 06:45:00

Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 12: साउथ सिनेमा की फिल्मों को हिंदी में रिलीज किया जाता है तो सभी फिल्मों को सफलता मिले ये जरूरी नहीं होता है. लेकिन मणिरत्नम का विश्वास था कि अगर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 को मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के अलावा हिंदी में रिलीज किया गया तो रिस्पॉन्स अच्छा मिला. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पठान के बाद अच्छा कलेक्शन किया है. चलिए आपको फिल्म पीएस 2 के 12वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 19: फिल्म KKBKKJ की कमाई में 19वें दिन भारी गिरावट, जानें

फिल्म पीएस 2 ने 12वें दिन कितना कमाया? (Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 12)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इसके बाद दूसरे दिन 26.2 करोड़, तीसरे दिन 30.3 करोड़, चौथे दिन 23.25 करोड़, पांचवे दिन 10.05 करोड़, छठवें दिन 7.75 करोड़, सातवें दिन 6.6 करोड़, आठवें दिन 5.5 करोड़, 9वें दिन 8.7 करोड़, 10वें दिन 9.7 करोड़, 11वें दिन 4 करोड़ और 12वें दिन 3.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने 12 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 158.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फिल्म वर्ल्डवाइड पसंद की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘The Kerala Story’ फिल्म का बजट और स्टार कास्ट फीस जान लीजिए

आपकी जानकारी के लिए बता दें, खबरों के मुताबिक फिल्म पीएस 2 का बजट 400-500 करोड़ रुपये के आस-पास है. फिल्म में एक लंबी स्टारकास्ट है जो ऐश्वर्या राय, त्रिशा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम, सोभिता धूलिपाला, कार्थी और प्रकाश राज जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी है. फिल्म चोलवंश के एक युद्ध पर आधारित है और इसके पहले पार्ट को साल 2022 में काफी पसंद किया गया था. इस बार के पार्ट को भी पसंद किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की कास्ट को अच्छी फीस भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Bholaa Box Office Collection Day 41: फिल्म भोला ने 41 दिनों में कितना कमाया? जानें कलेक्शन का ताजा हाल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved