Home > एक्टर सिद्धार्थ ने खुद को मृत बताने वाले Video की शिकायत की, तो यूट्यूब ने कहा- इसमें कुछ गलत नहीं
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

एक्टर सिद्धार्थ ने खुद को मृत बताने वाले Video की शिकायत की, तो यूट्यूब ने कहा- इसमें कुछ गलत नहीं

  • रंग दे बंसती फिल्म से हिंदी दर्शकों के बीच फेमस हैं सिद्धार्थ. 
  • एक यूट्यूब वीडियो में उनको मृत घोषित किया गया. 
  • शिकायत करने पर यूट्यूब ने दिया हैरान करने वाला जवाब.  

Written by:Nandani
Published: July 19, 2021 05:23:30 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके सामने एक अजीबोगरीब यूट्यूब वीडियो आया जिसमें दावा किया गया था कि वह मर चुके हैं. स्वाभाविक रूप से उन्होंने यूट्यूब को इस वीडियो की सूचना दी ताकि गलत जानकारी फैलाने के लिए इसे हटाया जा सके. लेकिन यूट्यूब ने उनसे कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सिद्धार्थ भी हैरान रह गए.

ये भी पढ़ें: रेखा का हैरान करने वाला वीडियो वायरल, बोलीं- अमित मेरा प्यार है

सिद्धार्थ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि वह आठ साल बाद टॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने निर्देशक अजय भूपति की ‘महा समुद्रम’ की शूटिंग शरवानंद के साथ पूरी भी कर ली है. रविवार (18 जुलाई) को उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो के बारे में भी बात की जिसमें दावा किया गया कि वह मर चुके हैं.

दरअसल ये वीडियो सिद्धार्थ की नजरों में तब आया जब एक ट्विटर यूजर ने इस यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसका शीर्षक था- 10 दक्षिण भारतीय हस्तियां जो युवावस्था में मर गए. इस वीडियो में सौंदर्या, सिद्धार्थ और आरती अग्रवाल के थंबनेल थे. जबकि सौंदर्या और आरती अग्रवाल का निधन हो गया है पर सिद्धार्थ अभी भी जीवित हैं और फिल्मों में काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं Neha Dhupia, फोटो शेयर कर किया सेकेंड प्रेग्नेंसी का ऐलान

इस वीडियो को देखने के बाद सिद्धार्थ हैरान हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत भी की है. शिकायत करने पर उन्हें जो जवाब मिला वो हिलाने वाला था. सिद्धार्थ ने ट्वीट किया, “मैंने मुझे मृत बताने वाली इस वीडियो को यूट्यूब पर रिपोर्ट किया. उनकी तरफ से जवाब आया- इस वीडियो में हमें कोई दिक्कत दिखाई नहीं दे रही.”

बता दें कि सिद्धार्थ ने साल 2003 में एस शंकर की तमिल फिल्म ‘बॉयज’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उस के बाद उन्होंने मणिरत्नम की मल्टी-स्टारर ‘आयीथा एज़हुथु’, ‘नुव्वोस्तानंते नेनोद्दंतना’, ‘रंग दे बसंती’ और ‘बोमारिल्लू’ में अभिनय किया है. सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने एंटी-इस्टैब्लिशमेंट बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Ajay Devgan का सामने आया New Look, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved