Home > ‘भाबीजी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

‘भाबीजी घर पर हैं’ में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन

  • 'भाबीजी घर पर हैं' के मलखान यानी एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है.  
  • उन्होंने शादी मई 2019 को दिल्ली में शादी की थी. 
  • जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे.

Written by:Akashdeep
Published: July 23, 2022 07:25:16 Mumbai, Maharashtra, India

दर्शकों के बीच लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hai) में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का निधन हो गया है. 41 वर्षीय दीपेश के अचानक निधन से शो के स्टार्स और क्रू मेंबर्स शोक में हैं.

आज तक की खबर के मुताबिक, दीपेश की मौत क्रिकेट खेलने के दौरान हुई है. खबर के मुताबिक, दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेल रहे थे. ऐसे में वह अचानक जमीन पर गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: कौन थे दीपेश भान?

टीवी जगत की जानी-मानी एक्टर कविता कौशिक ने दीपेश के निधन पर ट्वीट किया, “कल 41 साल की उम्र में दीपेश भान का निधन हो गया. इस खबर से सदमे में और दुख में हूं. ‘FIR के एक बहुत ही अहम कलाकार, एक फिट आदमी थे, जिसने कभी भी शराब नहीं पिया/धूम्रपान नहीं किया या अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं किया. वह अपनी पत्नी, एक साल के बच्चे, माता-पिता और हम सब को छोड़कर चले गए.”

‘भाबीजी घर पर हैं’ सीरियल में मोहनलाल तिवारी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गौड़ ने दीपेश भान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “आज हमारा शूट पर जाने का टाइम थोड़ा लेट था. तो मुझे लगता है कि वह अपने जिम के बाद सीधा क्रिकेट खेलने चले गए थे. यही उनका फिटनेस रूटीन था. लेकिन खेलते हुए वह अचानक से गिर करके बेहोश गए. हम सभी के लिए यह बड़ा झटका था.”

यह भी पढ़ें: कौन थे राजीव कपूर? उनकी आखिरी फिल्म Toolsidas Junior को मिला नेशनल अवार्ड

शो के निर्माता संजय और बिनाफेरर कोहली ने बताया, “हम अपने प्रिय दीपेश भान के आकस्मिक निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हैं. वह ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सबसे समर्पित अभिनेताओं में से एक थे और हमारे परिवार की तरह थे. उन्हें सब बहुत याद करेंगे. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना, उनकी आत्मा को शांति मिले.”

यह भी पढ़ें: National Film Award: कौन थे सच्चिदानंदन केआर, मरणोपरांत मिला सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार

दीपेश भान ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ के अलावा ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’, ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शो में काम किया था. उन्होंने शादी मई 2019 को दिल्ली में शादी की थी. जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved