Home > कौन हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित? JNU की पहली महिला वाइस चांसलर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं शांतिश्री धूलिपुडी पंडित? JNU की पहली महिला वाइस चांसलर

शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति होंगी, शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने उन्हें सोमवार को शीर्ष पद पर नियुक्त किया.

Written by:Sandip
Published: February 07, 2022 07:00:19 New Delhi, Delhi, India

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) को पहली महिला वाइस चांसलर मिल गई है. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी (Santishree Dhulipudi Pandit) को JNU की नई वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है. आपको बता दें, शांतिश्री धूलिपूडी सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर हैं.

शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की पहली महिला कुलपति होंगी, शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने उन्हें सोमवार को शीर्ष पद पर नियुक्त किया.

यह भी पढ़ेंः दूसरा जन्म नहीं लेना चाहती थी लता मंगेशकर, इसके पीछे थी बड़ी वजह

59 वर्षीय पंडित जेएनयू की पूर्व छात्रा भी हैं, जहां उन्होंने एमफिल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों में पीएचडी की है. एमओई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, जो विश्वविद्यालय के विजिटर हैं, ने शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जेएनयू के कुलपति के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए है.”

पंडित ने अपने शिक्षण करियर की शुरुआत 1988 में गोवा विश्वविद्यालय से की थी और 1993 में पुणे विश्वविद्यालय चली गईं. उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक निकायों में प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है. वह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) की सदस्य और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए विज़िटर के नामांकित व्यक्ति भी रही हैं.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के आए एक लाख से कम मामले, डेली पॉजिटिविटी रेट हुआ 7.25%

रिपोर्ट के मुताबिक, शांतिश्री धूलिपुडी का जन्म 15 जुलाई 1962 को रूस में हुआ. शांतिश्री धूलिपुडी के माता और पिता दोनों ही अकादमिक बैकग्राउंड से थे. रिटायर्ड सिविल कर्मचारी पिता धुलीपुडी अंजनेयुलु पत्रकार और लेखक भी थे. वहीं माता मुलामूदी आदिलक्ष्मी रूस के में तमिल और तेलुगु की प्रोफेसर थीं.

आपको बता दें, एम जगदीश कुमार, जो पिछले साल अपना पांच साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद जेएनयू में कार्यवाहक वीसी का प्रभार संभाल रहे थे, उन्हें पिछले सप्ताह यूजीसी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ेंः जब 1983 की जीत के बाद BCCI पर आया संकट, तो लता जी ने ऐसे की थी मदद

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved