Home > किसकी सरकार में हुए थे 2002 के गुजरात दंगे? परीक्षा में पूछा गया सवाल, CBSE ने कहा- लेंगे एक्शन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

किसकी सरकार में हुए थे 2002 के गुजरात दंगे? परीक्षा में पूछा गया सवाल, CBSE ने कहा- लेंगे एक्शन

सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की समाजशास्त्र की परीक्षा में 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए एक सवाल को अनुचित बताते हुए उसे अपनी गलती माना है.

Written by:Akashdeep
Published: December 02, 2021 03:23:02 New Delhi, Delhi, India

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास के समाजशास्त्र की परीक्षा में 2002 के गुजरात दंगों को लेकर पूछे गए एक सवाल को अपनी गलती मानते हुए इसे अनुचित बताया है. 

2002 के गुजरात दंगों पर सवाल पूछा गया कि जब मुस्लिम विरोधी हिंसा हुई थी तब राज्य में कौन सी पार्टी सत्ता में थी. सीबीएसई के समाजशास्त्र की परीक्षा में बुधवार को कक्षा 12 के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा में यह सवाल पूछे जाने के कुछ घंटों बाद बोर्ड ने इसके लिए माफी मांगी है और इसे अनुचित बताया है. साथ ही जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है. 

यह भी पढ़ें: Twitter के नए सीईओ पराग अग्रवाल को कितना वेतन मिलेगा? आप रह जाएंगे हैरान

गुजरात दंगों पर पूछे इस सवाल के जवाब के तौर पर चार ऑप्शन में- कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नाम दिए थे.

सीबीएसई ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “आज की कक्षा 12 समाजशास्त्र टर्म 1 परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया है, जो अनुचित है. प्रश्न पत्र सेट करने के लिए बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए सीबीएसई दिशानिर्देशों का उल्लंघन है. सीबीएसई की गई गलती को स्वीकार करता है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.” 

यह भी पढ़ेंः पराग बने ट्विटर CEO तो अपने मुल्क की कमियां गिनाने लगे पाकिस्तानी, बोले- हमने आतंकी उन्होंने IIT बनाए

सीबीएसई ने आगे लिखा, “प्रश्न पत्र तैयार करने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश कहते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक प्रकार का होने चाहिए और ऐसे क्षेत्र को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक रुचि के आधार पर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है.”

यह भी पढ़ेंः ये है दुनिया का सबसे महंगा शहर, यूरोप या अमेरिका नहीं बल्कि एशिया में आता है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved