Home > School Closed: गर्मी और लू की वजह से इस राज्य की सरकार ने स्कूल बंद करने का लिया फैसला
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Goa, India

School Closed: गर्मी और लू की वजह से इस राज्य की सरकार ने स्कूल बंद करने का लिया फैसला

हिटवेब से कब मिलेगी लोगों को राहत (फोटो साभार:Social Media)

  • गोवा में अगले 2 दिनों तक भीषण हीटवेव की संभावना है

  • स्‍कूलों को दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं खत्‍म करने के निर्देश हुए जारी

  • सामान्य तापमान से 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी की संभावना है


Written by:Ashis
Published: March 09, 2023 04:58:52 Goa, India

मार्च के महीने के साथ ही गर्मी की भी शुरुआत हो गई है. दिन में ठीक ठाक गर्मी देखने को मिलने लगी है. आपको बता दें कि दोपहर में मौसम में अच्छी खासी सख्ती देखने को मिलने लगी है. ऐसे में भीषण गर्मी और हीटवेव की चेतावनी को देखते हुए गोवा शिक्षा विभाग ने 09 और 10 मार्च को दोपहर के बाद स्‍कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो गोवा अगले 2 दिनों तक भीषण हीटवेव के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसे में एहतियातन, स्‍कूलों में दोपहर 12 बजे तक कक्षाएं खत्‍म (School Closed) कर देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Satish Kaushik Net Worth: सतीश कौशिक बॉलीवुड और रियल स्टेट के थे किंग! जानें उनकी Net Worth

आपको बता दें कि हीट वेव की चपेट में आने से कई बार स्वास्थ्य को अच्छा खासा झटका लग सकता है. ऐसे में हीटवेव के आसार को देखते हुए ही स्कूलों में छुट्टी का फैसला लिया गया है.  जारी नोटिस में डायरेक्‍टर ऑफ एजुकेशन शैलेश जींगड़े ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग, गोवा ने राज्‍य में हीट वेव की संभावना जताई है. ऐसे में, सभी स्‍कूलों के हेड्स को निर्देशित किया  जाता है कि वे 09 और 10 मार्च को दोपहर 12 बजे तक सभी कक्षाएं पूरी कर लें. ताकि हीटवेव की चपेट में आने से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये 7 सितारे रहते हैं होली के रंगों से दूर, जानें क्या है वजह

गौरतलब है कि IMD की तरफ से  अलर्ट जारी किया गया है कि 2 दिनों तक उत्‍तरी गोवा और दक्षिणी गोवा में अलग-अलग स्‍थानों पर गर्मी की लहर चलने की संभावना है. जिसे हम हीट वेव भी कहते हैं, जिसके चलते गोवा में अधिकतम तापमान अपने सामान्‍य तापमान से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है. जो कि लोगों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं. ऐसे में एहतियात बरतते हुए सभी स्कूलों के हेड्स को 09 और 10 मार्च को दोपहर 12 बजे तक सभी कक्षाएं पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved