Home > Rajasthan REET 2022 Date: 62 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, राजस्थान रीट परीक्षा की तारीख जारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Rajasthan REET 2022 Date: 62 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती, राजस्थान रीट परीक्षा की तारीख जारी

62 हज़ार शिक्षक पदों के लिए REET की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परिक्षा पेपर लीक होने के विवाद के कारण रद्द कर दी गई थी. विवादों के बाद भी अब राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रीट ही परीक्षा का आयोजन करेगा.

Written by:Stuti
Published: February 24, 2022 05:42:12 New Delhi, Delhi, India

Rajasthan REET 2022 Date: राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा REET 2022 की डेट का ऐलान कर दिया है. राजस्‍थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस साल 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी और यह सूचना प्रेस नोट के माध्यम से जारी की गई है. बता दें कि राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रीट परीक्षा का आयोजन करेगा. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बुधवार शाम यह घोषणा की. इससे पहले बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रीट परीक्षा के जुलाई में होने का ऐलान कर चुके थे.

इससे अभ्यर्थियों को यह फायदा होगा कि पिछली परीक्षाओं की भांति ही रीट भर्ती परीक्षा 2022 के पेपर का लेवल एक समान होगा.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि रीट लेवल-1 व लेवल-2 के कुल 62,000 पदों पर भर्ती की जानी है जिसमें से लेवल-1 के 15,500 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने परीक्षा को लेकर दिया बड़ा अपडेट, कैसे और कब होगा Exam

62 हज़ार शिक्षक पदों के लिए REET की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परिक्षा पेपर लीक होने के विवाद के कारण रद्द कर दी गई थी. विवादों के बाद भी अब राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रीट ही परीक्षा का आयोजन करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल के दौरान अभी तीन सालों में एक भी शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट आयोजित नहीं हो पाई है. ऐसे में 2021 और 2022 दोनों सालों की परीक्षा इस बार आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जब सरोजिनी नायडू ने लौटा दिया था ‘कैसर-ए-हिंद सम्मान’, ऐसे बनीं स्वंत्रता सेनानी

बजट की घोषणा के दौरान मुख्‍यमंत्री गहलोत ने कहा था कि स्कूली बच्‍चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए 3 माह की अवधि का कोर्स चलाया जाएगा. एसएमएस अस्पताल, जयपुर में 5 नए विभाग खुलेंगे. यहां रोबोटिक सर्जरी शुरू होगी, जिसके लिए 300 करोड़ खर्च होंगे. इसके अलावा अगले साल अजमेर, जोधपुर और कोटा में नए मेडिकल इंस्टीट्यूट पर 250 करोड़ खर्च करने और प्रदेश में 36 कन्या महाविद्यालय और स्कूलों से वंचित क्षेत्रों में 200 प्राथमिक विद्यालय खोले जाने का भी ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें: SHSB Bihar CHO Vacancy: बिहार में निकली 4000 से ज्यादा वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई मिलेगा अच्छा वेतन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved