Home > JEE-NEET परीक्षा सितंबर तक स्थगित, मेन परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

JEE-NEET परीक्षा सितंबर तक स्थगित, मेन परीक्षा के तारीखों का हुआ ऐलान

  • JEE-NEET परीक्षा को सितंबर तक स्थगित 
  • जेईई-मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी
  • जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी

Written by:Sandip
Published: July 03, 2020 05:23:54 New Delhi, Delhi, India

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोविड-19 की तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर शुक्रवार को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाएं NEET और JEE सितंबर तक स्थगित कर दी हैं. जुलाई में परीक्षाएं कराने की संभावनाओं की समीक्षा करने के लिए गठित चार सदस्यीय समिति की सलाह पर यह फैसला लिया गया है.

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हमने JEE और NEET परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. जेईई-मेन परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.’’

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा होने के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाएं पहली बार पांच मई को स्थगित की गई थीं.मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को और जेईई-मेन्स 18 से 23 जुलाई को होने तय थे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा ली जाने वाली जेईई-एडवांस परीक्षा 23 अगस्त को होनी थी. अभिभावक और छात्र कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षाओं को टालने के लिए अभियान चलाए हुए थे.

मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, समिति को लगा कि परीक्षाएं टलना निश्चित है क्योंकि कई परीक्षा केन्द्र निषिद्ध क्षेत्रों में स्थित हैं और छात्रों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है. हालांकि इस देरी से अकादमिक वर्ष का लेखा-जोखा प्रभावित होने की पूरी संभावना है.

सूत्रों के अनुसार, नीट और जेईई के लिए काउंसिलिंग अक्टूबर में शुरू होगी और नए बच्चों की कक्षाएं नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होंगी. हालांकि, अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved