Home > JEE Mains 2022 Session 2 की परीक्षा आज से शुरू, जानें क्या है गाइडलाइंस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

JEE Mains 2022 Session 2 की परीक्षा आज से शुरू, जानें क्या है गाइडलाइंस

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 25 जुलाई, 2022 को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स 2022 सत्र 2 परीक्षा शुरू करने के लिए तैयार है. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाली है.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 24, 2022 03:00:39 New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) 25 जुलाई से
जेईई(JEE) मेन्स सत्र 2 परीक्षा(Exam) आयोजित करने जा रही है. एनटीए ने 629778 उम्मीदवारों के लिए भारत के बाहर 17 शहरों सहित देश भर के लगभग 500 शहरों में
विभिन्न केंद्र बनाए है जिस पर कल परीक्षा का आयोजा कराया जाएगा. उम्मीदवार अपना
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in
पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

जेईई मेन्स परीक्षा दो पालियों में
आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 9
बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे
समाप्त होगी, और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे
समाप्त होगी. प्रश्न पत्र में कुल 90
प्रश्न होंगे, हालांकि उम्मीदवारों को उनमें से केवल 75 का ही
उत्तर देना होगा.

यह भी पढ़ें: ISC 12th Results: मोबाइल पर चुटकियों में पाएं 12वीं के नतीजे, जानें तरीका

परीक्षा के दिन इन दिशानिर्देशों का
पालन करना होगा

·उम्मीदवारों को
प्रवेश पत्र में उल्लिखित अंतिम प्रवेश समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना
होगा

·आवेदकों को परीक्षा
केंद्र पर जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा.

·उम्मीदवारों को
परीक्षा से पहले और उसके दौरान COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा

·परीक्षा केंद्र
पर उम्मीदवारों को रफ शीट और अन्य लेखन सामग्री प्रदान की जाएगी

·उम्मीदवारों को
परीक्षा समाप्त होने के समय से पहले परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी

यह भी पढ़ें: ISC 12th Results: आईएससी 12वीं के नतीजे हुए जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

उम्मीदवारों को रफ कॉपी दी जाएगी

परीक्षा हॉल में रफ कार्य के लिए
उम्मीदवारों को ए4 साइज का पेपर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को पेपर पर अपना नाम और
रोल नंबर लिखना होगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद उस पेपर को वही छोड़ना होगा.
किसी भी उम्मीदवार को अपने साथ रफ पेपर ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उम्मीदवारों
को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रश्न पत्र का विषय / माध्यम उनके प्रवेश पत्र पर
चुने गए विषय से मेल खाता हो. यदि प्रश्न पत्र का विषय/माध्यम उसके द्वारा चुने गए
विषय/माध्यम से भिन्न है, तो उसे संबंधित पर्यवेक्षक को सूचित करना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved