Home > इंडियन कोस्ट गार्ड के ग्रुप C के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इंडियन कोस्ट गार्ड के ग्रुप C के कई पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपने नॉर्थ वेस्ट-रीजन के लिए ग्रुप सी कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. पढ़िए पूरी खबर.

Written by:Kaushik
Published: May 28, 2022 12:29:19 New Delhi, Delhi, India

​Indian Coast Guard Recruitment 2022: इंडियन कोस्ट गार्ड (​Indian Coast Guard) की तरफ से 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन कोस्ट गार्ड के नॉर्थ-वेस्ट रीजन के मुख्यालय ने कई पदों पर भर्ती (Recruitment) निकाली है, जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है. वह आधिकारिक साइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना होगा.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर बंपर भर्ती, जानें आवेदन कब से शुरू

ये है रिक्ति विवरण

अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप सी के स्टोर कीपर (Store Keeper) के 2 पद और लस्कर के 3 पदों पर भर्ती होगी.

शैक्षिक योग्यता

अधिसूचना के मुताबिक, इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्ती के तहत स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और लस्कर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Indian Bank में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती, जानें पूरी डिटेल

आयु सीमा

इंडियन कोस्ट गार्ड की भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि लस्कर के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी मानदंडों के मुताबिक, आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

यह भी पढ़ें: DU PhD Admission 2022 के लिए इस तरह करें आवेदन, जानें लास्ट डेट

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ट्रेड टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50 फीसदी मार्क्स प्राप्त करने होंगे. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Indian Railway Jobs: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली वैकेंसी, बिना एग्जाम सीधे भर्ती

इस तरह करें आवेदन

आवेदन केवल साधारण डाक द्वारा ‘कमांडर मुख्यालय, तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), पोस्ट बॉक्स नंबर 09, सेक्टर 11, गांधीनगर, गुजरात – 382010 को भेजा जाना चाहिए. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RPSC Recruitment: राजस्थान में शिक्षकों के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved