Home > Independence Day Speech 2022: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दें लाजवाब भाषण, जानें कैसे?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Independence Day Speech 2022: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर दें लाजवाब भाषण, जानें कैसे?

भारत इस साल 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव' शुरू किया है, जो अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को बता रहा है.

Written by:Stuti
Published: August 14, 2022 01:18:05 New Delhi, Delhi, India

भारत इस साल 15 अगस्त को अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. सरकार ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव’ शुरू किया है, जो अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को बता रहा है.

‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी आजादी का अमृत महोत्सव का एक हिस्सा है. इसका उद्देश्य लोगों को भारतीय ध्वज को घर लाने और फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दौरान लोग आजादी पर भाषण देते हैं. स्कूलों में भी बच्चों को भाषण देने के लिए बुलाया जाता है और जहां भी झंडा फहराया जाता है लोग भाषण देते हैं. तो अगर आप अपने लिए स्पीच तैयार करना चाहते हैं तो इस स्पीच से आइडिया ले सकते है.

यह भी पढ़ें: Vande Mataram lyrics in Hindi: भारत के राष्ट्रीय गीत के लिरिक्स हिंदी में

स्वतंत्रता दिवस भाषण इस प्रकार है

माननीय मुख्य अतिथि, शिक्षक, मेरे सभी प्रिय मित्रों, आप सबको मेरा नमस्कार… मैं ….नाम…. कक्षा ….. का छात्र हूं. भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए है और हम अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. इस शुभ अवसर पर मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप,सुनकर उड़ेंगे होश!

15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी. तब से हम 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं. दोस्तों, आज सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया. यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है.

15 अगस्त के दिन हर साल भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हैं. इस दौरान वह देश की ताजा उपलब्धियों और भावी योजनाओं के बारे में बताते हैं. वह कई कल्याणकारी घोषणाएं भी करते हैं. इसके अलावा स्कूलों व सरकारी दफ्तरों आदि जगहों पर भी तिरंगा फहराया जाता है. सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. राष्ट्रगान गाया जाता है. हर जगह देशभक्ति के गीत बजते और नारे लगते सुनाई पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे, घर पर लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी तथा सभी सरकारी भवनों को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ‘राष्ट्र के नाम संबोधन’ देते हैं.

देश को आजाद हुए कई दशक हो चुके हैं और इस दौरान देश हर मोर्चे पर दुनिया भर में अपना धाक जमा चुका है. साइंस, टेक्नोलॉजी, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, साहित्य, खेल समेत तमाम मोर्चों पर भारत बहुत तरक्की कर चुका है. परमाणु क्षमता संपन्न देश भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुका है. विकास के हर क्षेत्र में भारत बहुत आगे बढ़ चुका है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved