Home > ​IBPS PO Exam 2022: आईबीपीएस पीओ परीक्षा इस दिन होंगी, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

​IBPS PO Exam 2022: आईबीपीएस पीओ परीक्षा इस दिन होंगी, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था. वे यहां बताये गए तरीके से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 08, 2022 07:19:40 New Delhi, Delhi, India

​IBPS PO Exam 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (IBPS PO Admit Card) जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अप्लाई किया था. वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कल होगी IBPS Clerk Mains 2022 परीक्षा, जान लें पेपर से जुड़े ये जरूरी नियम

IBPS PO और मैनेजमेंट ट्रेनी (IBPS PO Admit Card2022 Download) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 15,16 और 22 अक्टूबर 2022 (IBPS PO Exam Date) को होंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर ऑफ मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम का समय एक घंटे का होगा. इसमें तीन भाग होंगे. उम्मीदवार विशेष ध्यान रखें कि वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर ही जाएं. वरना उन्हें केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले उम्मीदवार समय सीमा का भी विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें: SSC MTS Tier-1 रिजल्ट 2022 हुआ जारी, ऐसे चेक करें Cut Off

प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश और रीजनिंग के प्रश्न होंगे. इंग्लिश में 30 नंबर के 30 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में करना होगा. रीजनिंग में 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में करना होगा. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में भी 35 नंबर के 35 प्रश्न होंगे, जिन्हें 20 मिनट में करना होगा. मेन्स में रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन और इंग्लिश भाषा से जुड़े प्रश्न होंगे.

यह भी पढ़ें: IBPS PO 2022 का Admit Card हुआ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BPS PO Prelims Admit Card 2022: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

-सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

-इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘आईबीपीएस पीओ प्रीलिम’ टैब पर क्लिक करें.

-अब नए पेज पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

-फिर बाद में लॉग इन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सबमिट करें.

-एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.

-एग्जाम दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर अपने पास अवश्य रखें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved