Home > IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

IBPS Clerk Recruitment 2022: क्लर्क के पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का बेहतरीन मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के माध्यम से देश भर के बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Written by:Stuti
Published: July 05, 2022 05:55:44 New Delhi, Delhi, India

IBPS Clerk XII Vacancy 2022 Details: बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का बेहतरीन मौका है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के माध्यम से देश भर के बैंकों में क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. बैंक में क्लर्क के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल निर्धारित है. 

यह भी पढ़ें: Work From Office के लिए आ रहा है कंपनियों का बुलावा, खुद को ऐसे करें तैयार

इन बैंकों में होने वाली है भर्ती

IBPS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत जिन बैंकों में नियुक्ति की जाएगी उसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ESIC Recruitment 2022:असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

कितना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्‍मीदवारों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को सिर्फ 175 रुपये शुल्क देना होगा.

कैसे किया जाएगा चयन

चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा शामिल होगी. जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेन परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. मेन परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को अक्टूबर 2022 में बुलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: DTC Recruitment: डीटीसी के इन पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स

ऐसे करें आवेदन

– आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.

– अब होमपेज पर Clerk भर्ती के टैब पर क्लिक करें.

– स्‍क्रीन पर नोटिफिकेशन और अप्‍लाई करने का लिंक दिखेगा.

– नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और अप्‍लाई लिंक पर जाएं.

– मांगी गई जानकारी, डाक्‍यूमेंट्स और फोटो-साइन अपलोड करें.

– फीस जमा करने के बाद फाइनल सब्मिट कर दें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved