Home > CUET UG Result 2022: CUET UG का रिजल्ट जारी, ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CUET UG Result 2022: CUET UG का रिजल्ट जारी, ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने लिया था CUET UG का परीक्षा 
  • लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं
  • परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच भारत के 259 शहरों 6 चरणों में आयोजित की गई थी.

Written by:Gautam Kumar
Published: September 16, 2022 02:01:32 New Delhi, Delhi, India

CUET UG Result 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के परिणाम (Results) घोषित कर दिए हैं, जिसमें लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.

अंग्रेजी में उम्मीदवारों की सबसे अधिक संख्या (8,236) है, जिसमें 100 पर्सेंटाइल अंक हैं, इसके बाद पॉलिटिकल साइंस (2,065), बिज़नेस स्टडीज (1,669), बायोलॉजी (1,324) और इकोनॉमिक्स (1,188) हैं.

यह भी पढ़ें: NEET SS Result 2022: नीट सुपर स्पेशलिटी का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

प्रत्येक उम्मीदवार के प्रदर्शन का मूल्यांकन समान-प्रतिशत पद्धति का उपयोग करके किया गया है, जहां एक ही विषय के लिए कई दिनों में दिए गए सत्र में छात्रों के प्रत्येक समूह के प्रतिशत का उपयोग करके प्रत्येक उम्मीदवार के सामान्यीकृत अंकों की गणना की गई है.

यह भी पढ़ें:  DU Admission 2022: सितंबर में शुरू हो सकते हैं डीयू में एडमिशन, जानें जरूरी डाक्यूमेंट्स

CUET UG 2022 परिणाम: अंकन योजना

सही उत्तर या सबसे उपयुक्त उत्तर: (+5)

गलत उत्तर दिया जाएगा: (-1)

समीक्षा के लिए अनुत्तरित/चिह्नित किया जाएगा: (0)

यदि एक से अधिक विकल्प सही पाए जाते हैं तो (+5) केवल उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने किसी भी सही विकल्प को चिह्नित किया है

यदि सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो (+5) उन सभी को दिया जाएगा जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया है

यदि कोई भी ऑप्शन सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो ड्रॉप किए गए प्रश्न को प्रयास करने वाले उम्मीदवारों को (+5) दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: IBPS RRB Clerk Score Card 2022: आईबीपीएस ने जारी किया प्रीलिम्स का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

CUET UG 2022 परिणाम: डाउनलोड करने के चरण

आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाएं.

होमपेज पर, CUET परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

अपना रोल नंबर और जन्म तिथि भरें.

CUET UG 2022 परिणाम स्क्रीन पर आपको दिखेगा.

डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने CUET UG स्कोरकार्ड 2022 का प्रिंटआउट लें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved