Home > CUET UG 2022 Postponed: स्थगित हुई चौथे चरण की परीक्षा, जानें इनकी नई डेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CUET UG 2022 Postponed: स्थगित हुई चौथे चरण की परीक्षा, जानें इनकी नई डेट

  • चरण 4 में कुल 3.72 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे
  • 11,000 उम्मीदवारों को चरण 6 में स्थानांतरित किया गया 
  • छठे चरण की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को होगी

Written by:Gautam Kumar
Published: August 13, 2022 09:41:38 New Delhi, Delhi, India

राष्ट्रीय
परीक्षण एजेंसी
(NTA) ने शनिवार को कहा कि परीक्षा केंद्र के लिए अपनी पसंद के
शहर को समायोजित करने के लिए चौथे चरण में उपस्थित हुए 11,000 से अधिक उम्मीदवारों
के लिए सीयूईटी-यूजी (CUET-UG) को 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: CAT 2022: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए आवेदन की हुई शुरुआत, ऐसे करें अप्लाई

एनटीए ने
बताया है कि, चरण 4 में कुल 3.72 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे. लगभग 11,000 उम्मीदवारों को चरण 6 में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी परीक्षा 30 अगस्त 2022 को होगी. उन्हें उनके परीक्षा के
शहर और आज की सही तारीख के बारे में भी सूचित कर दिया गया है.

कुछ
उम्मीदवारों को जो चरण 3
यानी 7, 8 और 10 अगस्त में उपस्थित
होने वाले थे, उन्हें सूचित किया गया कि वे 21, 22 और 23 अगस्त को परीक्षा
देंगे. परीक्षा केंद्रों का उल्लेख करते हुए उनके प्रवेश पत्र 17 अगस्त को जारी किए जाएंगे. उनकी तिथियां और
परीक्षा शहरों की जानकारी आज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: DU में पड़ी हुई हैं 5 लाख डिग्रियां, कोई नहीं आ रहा लेने, जानिए वजह

एनटीए, जो परीक्षा आयोजित करने के लिए
जिम्मेदार है, ने बाद में घोषणा की थी कि परीक्षा के सभी चरण 28 अगस्त को समाप्त होंगे. हालांकि, अब कार्यक्रम को और स्थगित कर दिया
गया है और परीक्षा को छह चरणों में विभाजित किया गया है. 

कॉमन
यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के दूसरे चरण में गड़बड़ियों के कारण एजेंसी को विभिन्न
केंद्रों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें: UPSC EPFO Result 2022: यूपीएससी ईपीएफओ रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

 CUET UG 2022 चरण चार के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के
लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले CUET की आधिकारिक वेबसाइट – cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा. फिर, होम पेज पर, लॉग इन करने के लिए अपना आवेदन
संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. उसके बाद, उम्मीदवार शहर की सूचना पर्ची और एडमिट कार्ड के लिंक देख पाएंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved