Home > CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे जुलाई में ही आएंगे
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे जुलाई में ही आएंगे

  • सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 2 के रिजल्ट जुलाई में ही आएंगे
  • अप्रैल-मई के महीने में आयोजित की गई थी टर्म 2 की परीक्षा
  • सीबीएसई की इस परीक्षा में पास होने के लिए 33 फीसदी अंक हैं जरूरी

Written by:Muskan
Published: July 06, 2022 12:43:38 New Delhi, Delhi, India

सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक घोषित हो सकते हैं. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: CBSE 10th Result 2022: सीबीएसई जल्द जारी करेगा 10वीं का रिजल्ट

बता दें की इस बार सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में अप्रैल-मई के महीने में आयोजित की गई थी लेकिन जुलाई तक भी सीबीएसई रिजल्ट जारी नहीं कर पाई हैं. देश के लगभग 35 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों (CBSE 10th, 12th Results) का इंतजार कर रहें हैं. हालांकि अब CBSE के ही एक अधिकारी की ओर से जानकारी मिली हैं कि परीक्षा परिणामों को जुलाई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: CBSE 10th, 12th Results 2022: इस दिन घोषित होंगे नतीजे, ऐसे कर सकेंगे चेक

सीबीएसई के पोर्टल से देखें रिजल्ट

एक बार जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in, results.gov.in पर उपलब्ध होंगे. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले छात्र बोर्ड की वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं, 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. फिर रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें. इसके बाद सीबीएसई कक्षा 10, 12 का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. अब इसे डाउनलोड कर लें. चाहे तो आगे उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट निकलवा लें .

यह भी पढ़े: यूपी बोर्ड है एशिया का सबसे बड़ा स्कूल बोर्ड, देखें CBSE और ICSE से तुलना

यह भी पढ़े:TBSE Results: त्रिपुरा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

पास होने के लिए 33 फीसदी अंक हैं जरूरी

सीबीएसई की परीक्षा में पास होने के लिए ओवरऑल और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक होने चाहिए. अगर किसी छात्र के इतने अंक नहीं आते हैं तो वह री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकता है. इसके अलावा छात्रों के पास कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प भी रहेगा. लेकिन अगर कोई कंपार्टमेंट परीक्षा में भी 33 फीसदी अंक नहीं ला पाता हैं तो उसे फेल घोषित कर दिया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved