Home > Bed Vs Btc Supreme Court Decision: देशभर के बीएड अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, जानें पूरी अपडेट
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

Bed Vs Btc Supreme Court Decision: देशभर के बीएड अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका, जानें पूरी अपडेट

समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला. (फोटोः Twitter/@ANI)

सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बीएड धारकों को झटका बीटीसी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है बीएड अभ्यर्थी प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक नहीं बन पाएंगे

Written by:Ashis
Published: August 11, 2023 02:30:00 New Delhi

Bed Vs Btc Supreme Court Decision In Hindi: देशभर के बीएड व बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. अब लाखों करोड़ों अभ्यार्थियों का लंबा इंतजार समाप्त हो चुका है और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला सुना दिया गया है. आपको बता दें कि यह मामला बीएड वर्सेज बीटीसी को लेकर चल रहा था. जिसका फैसला आज माननीय जस्टिस संजय किशन कॉल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने सुना दिया है. इस फैसले के चलते बहुत सारी चीजों में संशय की स्तिथि बनी हुई थी. जिसके चलते कई भर्तियां लटकी हुई थीं और कई नई भर्तियां आ नहीं पा रहीं थीं. अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इन सभी चीजों का रास्त साफ माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Education Tips: घर पर कैसे बनाएं पढ़ाई का माहौल? अपनाएं ये आसान टिप्स

सुप्रीम कोर्ट का फैसला किस किस राज्य में लागू होगा?

B.Ed बीटीसी (Bed Vs Btc Supreme Court Decision) मामले का मुद्दा सिर्फ राजस्थान में ही नहीं चल रहा था. आपको बता दें कि भले ही राजस्थान का कोर्ट केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होता है वह समस्त देश के लिए एक नजीर साबित होता है, तो सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो भी आर्डर जारी होता है वह समस्त राज्यों के लिए लागू होगा. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट (Bed Vs Btc Supreme Court Decision) की तरफ से जो फैसला B.Ed बीटीसी मामले में आया है. उसके तहत अब बीएड प्राथमिक भर्ती का हिस्सा नहीं हो सकेगा. यह समस्त राज्यों के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

यह भी पढें: EPFO Balance: ईपीएफओ अकाउंट होल्डर्स के खाते डाला गया ब्याज का पैसा, ऐसे करें चेक

क्या नई शिक्षक भर्ती आएगी?

बीएड वर्सेज बीटीसी के लंबे समय से चल रहे इस मामले से बहुत सारी भर्तियां प्रभावित हो रही थीं. ऐसे में सभी बीएड से लेकर बीटीसी तक सभी लोगों में संशय की स्थिति बनी थी कि आखिर इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Bed Vs Btc Supreme Court Decision) का रुख क्या होगा. ऐसे में बहुत सी भर्तियां लटकी हुईं थीं और नई भर्तियां भी रुकी हुईं थीं. अब ऐसे माना जा रहा है कि इस फैसले के आने के बाद संशय की स्तिथि खत्म हो जाएगी और भर्तियों का रास्ता साफ हो जाएगा. जिसके चलते विभिन्न राज्यों में नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती देखने को मिल सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved