Home > देश से विदेश तक भगवान राम के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मात्र इतना होगा किराया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

देश से विदेश तक भगवान राम के दर्शन कराएगी ये ट्रेन, मात्र इतना होगा किराया

  • भारत गौरव ट्रेन में कुल 14 कोच की व्यवस्था की गयी है
  • भारत गौरव ट्रेन दिल्ली से चलकर नेपाल के जनकपुर तक जाएगी
  • इस संपूर्ण टूर पैकेज की अवधि 18 दिन रखी गई है.

Written by:Ashis
Published: June 22, 2022 05:45:03 New Delhi, Delhi, India

जब
कभी कोई कहीं घूमने का मन बनाता है, तो वह यह चाहता है कि वह जिस माध्यम से यात्रा
करे वह उस पर एक बार सवार हो जाए और उसे बार बार साधन बदलने की जरूरत न पड़े. लेकिन
कई मायनों में ऐसा संभव नहीं हो पाता है. लेकिन आईआरसीटीसी (IRCTC) के द्वारा 21 जून से एक
ऐसी ट्रेन की शुरूआत की गयी है. जिस पर एक बार आप दिल्ली के सफदरजंग पर चढ़ेंगे और
भगवान श्री राम से जुड़े स्थानों का भ्रमण करते हुए नेपाल के जनकपुर तक जाएंगे.
जिससे आपको बार बार साधन या ट्रेन बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी और आप पूरे सफर का
तनाव मुक्त होकर आनन्द उठा सकेंगे. वहीं आपको बता दें इस ट्रेन का नाम भारत गौरव ट्रेन
(Bharat Gaurav Train) रखा गया है.

यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका न गंवा देना, 10वीं पास तुरंत करें आवेदन

इस
टूर पैकेज की अवधि 18 दिनों की है. इस दौरान पर्यटक भगवान श्री राम से जुड़े हुए
देश के अलग अलग हिस्सों में स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण और दर्शन कर सकेंगे. इस
पूरी यात्रा के दौरान पर्यटकों के लिए ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड दोनों तरह की सेवाओं
का भी प्रबंध रहेगा.

यह भी पढ़ें: IRCTC ने लागू किए टिकट बुकिंग के नए नियम, बिना ये काम किए नहीं होगी बुकिंग

14
कोच वाली यह भारत गौरव ट्रेन पर्यटकों को लेकर भगवान श्रीराम से जुड़े हुए अयोध्या, बक्सर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, श्रृंगेश्वर, चित्रकूट नासिक,हंपी, रामेश्वरम,कांचीपुरम और भद्राचलम के साथ साथ
नेपाल के जनकपुर तक जाकर आपको दर्शन कराकर लाएगी. इस पूरे टूर पैकेज की कीमत 62370/-
रुपए तय की गयी है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: ट्रेन में महंगे समान बेचनेवालों की खैर नहीं, इस नंबर पर करें शिकायत

ट्रेन
के डिब्बों के अंदर की साज सज्जा का खास ख्याल रखा गया है. साथ ही डिब्बे आधुनिक
उपकरणों से लैस हैं, ताकि पर्यटकों को आराम का अनुभव प्राप्त हो सके. वहीं ट्रेन
के बाहर की साज सज्जा की बात की जाए, तो देखते ही बनती है. बाह्य भाग में देश के
विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को दर्शाया गया है. जिसमें पूरे देश के अलग अलग
प्रसिद्ध स्मारकों से लेकर परिधान, त्योहार और लोक कलाओं की झलक के दर्शन होते
हैं. वहीं इसी के साथ साथ सारनाथ स्तूप, सांची स्तूप, हवा महल, हम्पी का विशाल रथ के
साथ इंडिया गेट का सुंदर चित्र आपका मन मोह लेंगे.

यह भी पढ़ें: IRCTC के इस फीचर से टिकट होगा कंफर्म, ऐसे करना होगा रजिस्ट्रेशन

इन
चित्रों के साथ ही ट्रेन के बाह्य भाग में कई जगह पर योग की अलग अलग
कलाकृतियों के साथ साथ पेंट्री डिब्बें में देश के अलग अलग हिस्सों के प्रमुख परिधान और व्यंजनों के चित्रों को जगह दी गयी है. इसी के साथ साथ हर कोच में 2 वेटर, एक
हाउसकीपिंग स्टाफ के साथ एक गार्ड की भी व्यवस्था की गयी है. अत: उनके लिए विशेष ड्रेस कोड भी निर्धारित
किया गया है. सोचिए सिर्फ ट्रेन को देखने मात्र से ही सफर का अनुभव महसूस किया जा
सकता है. अगर आप घूमने जाते हैं तो यह सफर कितना शानदार होगा. इसे शब्दों में बयां
कर पाना बहुत मुश्किल है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved