Home > Jio का ये प्लान है सबसे धाकड़, मिलेगी लंबी वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और भी बहुत कुछ!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Jio का ये प्लान है सबसे धाकड़, मिलेगी लंबी वैलिडिटी, डेली 2GB डेटा और भी बहुत कुछ!

  • जियो के पास एक से एक रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं
  • जियो में कुछ प्लान आम आदमी की रेंज से बाहर हैं
  • जियों का 543 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है.

Written by:Ashis
Published: December 29, 2022 09:26:06 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में तमाम खर्चों में एक मोबाइल रिचार्ज का खर्चा भी शामिल हो गया है. आज आपको अपना सिम एक्टिवेट रखने के लिए भी रिचार्ज कराना जरूरी हो2 गया है. वहीं अगर आप कॉलिंग और डाटा भी यूज करते हैं, तब तो आपको ठीक ठाक रेट का रिचार्ज करना पड़ेगा. यह एक बड़ा खर्चा हो गया है. ऐसे में लोग अपने कम से कम दाम में अनलिमिटेड कॉलिंग, अच्छा डाटा और लंबी वैलीडिटी के प्लान ढूंढते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अन्य कंपनियों की तुलना में इस कंपनी के इस रिचार्ज में अच्छी सुविधाएं पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के इस रिचार्ज ने छुड़ाए सबके छक्के, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा 1GB डेटा!

आपको बता दें कि यह प्रीपेड प्लान जियो के बेस्ट रिचार्ज प्लान में शामिल है. इसमें आपको 56 दिनों की वैधता के साथ साथ 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानि कि आपको 2 महीने तक रिचार्ज और डाटा के बारे में सोचने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा अगर आपके डाटा की लिमिट खत्म हो जाती है, तो भी आपको  64kbps की मिलती रहती है और आपको 24×7 इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलती है.  इसे प्लान को आप जियो ऐप या कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 543 रुपये में एक्टिवेट करवा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: मुफ्त में Netflix-Amazon Prime के साथ पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग! Jio लाया धाकड़ रिचार्ज प्लान

इसके अलावा रिलायंस जियो के किफायती प्लान्स में शामिल इस प्रीपेड पैक में रोज 100SMS फ्री मिलते हैं. साथ ही, प्लान के एक्सट्रा बेनिफिट्स के तौर पर आपको JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. JioTV के माध्यम से आप 56 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद भी उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है, जो 56 दिनों तक वैध रहेगा. तो है न ये आपके लिए मजेदार प्लान.

यह भी पढ़ें: Jio के इस कदम से YouTube और Instagram में खलबली! होगा बड़ा धमाका

इसके अलावा आपको बता दें कि 

JioSecurity ऐप आपके जरूरी और संवेदनशील डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सिक्योरिटी के लिए काम आता है. वहीं, JioCloud ऐप को आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved