Home > Stock Market: पहले दिन बाजार खुलते ही सिर पकड़ कर बैठे हैं कारोबारी, भारी गिरावट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Stock Market: पहले दिन बाजार खुलते ही सिर पकड़ कर बैठे हैं कारोबारी, भारी गिरावट

सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार होने के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुला है.

Written by:Sandip
Published: February 28, 2022 04:14:57 New Delhi, Delhi, India

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से पूरी दुनिया में शेयरबाजारों पर इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. वहीं, भारतीय शेयर मार्केट भी इसकी चपेट में दिख रहा है. सप्ताह के पहले दिन एशियाई बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार होने के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुला है.

सेंसेक्स 529 अंकों की गिरावट के साथ 55329 और निफ्टी में 176 अंकों की गिरावट के साथ 16,481 अंकों पर कारोबार की शुरुआत हुई है. लेकिन छोड़े ही देर में गिरावट बढ़ गई और सेंसेक्स 950 अंक तो निफ्टी 285 अंक नीचे जा लुढ़का. हालांकि, मेटल्स सेक्टर में थोड़ी आस दिख रही है. लेकिन बाकी सभी सेक्टर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कारोबारियों के लिए 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, जानें किसे फायदा किसे नुकसान

बैकिंग सेक्टर्स के शेयर भारी बिकवारी के साथ ट्रेड कर रहे. ऑटो, आईटी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर भी लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है.

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 लाल निशान में ट्रेड कर रहे है तो 3 शेयर केवल हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे बड़ी गिरावट एचडीएफसी बैंक में देखी जा रही है जो 2.50 फीसदी गिरकर 1419 रुपये पर ट्रेड कर रहा तो चढ़ने वाले शेयर में पावर ग्रिड 0.73 फीसदी चढ़कर 199 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः PF अकाउंट होल्डर को 1 अप्रैल से लग सकता है बड़ा झटका, जान लीजिए जरूरी बातें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved