Home > सर्दियों में भारी डिमांड वाले इस Business को करें शुरू, खूब बरसेगा पैसा!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

सर्दियों में भारी डिमांड वाले इस Business को करें शुरू, खूब बरसेगा पैसा!

अगर आप सर्दियों में मोटा मुनाफा वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि आप गरम मसाले का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसे शुरू कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. चलिए डिटेल में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 25, 2022 11:11:12 New Delhi, Delhi, India

Garam Masala Business Idea in Hindi: अगर आप घर बैठकर अपना खुद का बिजनेस (How to start a Business) शुरू करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) देंगे जिसे आप सर्दियों में अपने घर से शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. चलिए आपको बताते हैं इस लाजवाब बिजनेस (Garam Masala Business Idea) के बारे में.

यह भी पढ़ें: Business Ideas: सर्दियों में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 60000 रुपये की कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप मसालों का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग से सहायता मिल सकती है. यहां आपको मसालों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. आपको मसाला बनाने की यूनिट लगाने के लिए 3.5 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे जिसमें 300 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड, इक्विपमेंट वगैरह शामिल हैं. इसके अलावा बिजनेस के लिए 2.5 लाख रुपये की आवश्यकता पड़ेगी.

सर्दियों में अगर आप गरम मसाले का बिजनेस शुरू करते हैं तो आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. सर्दी बढ़ने पर गरम मसाले की डिमांड काफी बढ़ जाती है. हालांकि लोग पूरे साल गरम मसाले को इस्तेमाल में लेते हैं, लेकिन सर्दियों में इसकी डिमांड ज्यादा होती है. ऐसे में आप एक बार निवेश कर मसाला यूनिट लगा सकते हैं तो हर साल मोटी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: घर बैठे कम निवेश में शुरू करें ये बिजनेस, बंपर होगी कमाई

मसाला बनाने की यूनिट के लिए आपको एक जगह में उसका पूरा सेटअप डालना पड़ेगा. इसके बाद आप बाजार से होलसेल रेट पर मसाले खरीद कर घर पर इसे पैकेट्स के रूप में तैयार कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपको मसालों के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी.

आप बाजार से आकर्षक पैकेट्स प्राप्त कर सकते हैं. फिर उसमें अपने मसालों को पैक करके बेच सकते हैं. आप चाहे तो अपने नाम से ब्रांड शुरू कर सकते हैं. हालांकि आज के समय में रेडीमेड पैकेट बेहद खूबसूरत आते हैं. आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अपने इलाके के लोकल बाजार में जा सकते हैं. वहीं, अगर आप अपने बिजनेस को बड़े रूप में जमाना चाहते हैं तो कंपनी की एक वेबसाइट बनाकर उसमें सारे प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं. इससे बहुत फायदा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: नौकरी के साथ शुरू करें वुडन फर्नीचर का शानदार Business, हर महीने होगी बंपर कमाई!

कितनी होगी कमाई?

गरम मसाले के बिजनेस में आप एक यूनिट में सालाना 193 क्विंटल मसाला तैयार कर सकते हैं. अगर आज के समय की बात करें तो 5400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से सालभर में कुल 10.42 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं. आप अगर बाकी खर्च काट दें तो आपको सालाना कम से कम 2.54 लाख रुपये का मुनाफा होगा यानी हर महीने 21 हजार रुपये से ज्यादा की कमाई घर बैठे कर सकते हैं. आगे चलकर आपका बिजनेस आपको लाखों रुपये दिला सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved