Home > कम लागत में शुरू कर दें ये Business, सिर्फ 5 साल में बन जाएंगे करोड़पति
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कम लागत में शुरू कर दें ये Business, सिर्फ 5 साल में बन जाएंगे करोड़पति

अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप एक खास बिजनेस को शुरू करके सिर्फ 5 साल में करोड़पति बन सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: June 12, 2022 10:04:56 New Delhi, Delhi, India

अगर आप अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आप जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो आपने सड़क के किनारे पर लंबे-लंबे हरे-भरे पेड़ जरूर देखे होंगे. ज्यादातर ये पेड़ सफेदा के हैं. लोग इन्हें बेकार समझते हैं, लेकिन बता दें कि ये पेड़ बहुत काम के साबित हो सकते हैं. आप इनकी खेती करके लाखों-करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. इन पेड़ों की खास बात ये है कि इनके पौधों को उगाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है. इसके अलावा इसकी खेती के लिए ज्यादा पैसों का खर्च भी नहीं आता. इस पेड़ के लिए किसी खास जलवायु की आवश्यकता नहीं पड़ती. आप इन्हें कहीं भी उगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एक्स्ट्रा पैसे कमाना नहीं है मुश्किल, शुरू करें ये 3 Business और कमाए लाखों

ये पेड़ सीधा ही ऊपर की तरफ बढ़ते हैं. ऐसे में इन्हें लगाने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता भी नहीं पड़ती. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक हेक्टेयर में सफेदा के लगभग 3 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं. इनकी नर्सरी 7 से 8 रुपये में आसानी से मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: मात्र 25 हजार से शुरू करें मछली पालन का Business, होगी लाखों में कमाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑस्ट्रेलियाई मूल का पेड़ है, लेकिन भारत में आपको बड़े स्तर पर ये पेड़ नजर आ जाएंगे. अगर इसके अन्य नामों के बारे में बात करें तो इसमें गम, सफेदा आदि नाम शामिल हैं. इन पेड़ों का इस्तेमाल हार्ड बोर्ड, फर्नीचर, पेटियां आदि को बनाने के लिए किया जाता है. हमारे देश में मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में इस पेड़ की खेती की जाती है. आमतौर पर एक पेड़ की ऊंचाई 40 से 80 मीटर तक हो सकती है. जब भी आप इन पेड़ों को लगाएं तो एक-दूसरे के बीच 1.5 मीटर की दूरी जरूर रखें. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 53 हजार में शुरू करें इस खास मुर्गे का Business, होगी लाखों में कमाई

जानिए कितनी होगी कमाई

सफेदा की लकड़ियों का इस्तेमाल पेटियां, ईंधन, हार्ड बोर्ड, फर्नीचर और पार्टिकल बोर्ड बनाने के लिए किया जाता है. बता दें कि सफेदा के पौधे सिर्फ 5 साल के अंदर अच्छी ग्रोथ हासिल कर लेते हैं. इसके बाद इन्हें काटा जाता है. एक पेड़ से लगभग 400 किलो तक लकड़ी प्राप्त कर सकते हैं. बाजार में इसकी लकड़ी 6 से 7 रुपये प्रति एक किलो के भाव से बिकती है. ऐसे में अगर आप एक हेक्टेयर में 3 हजार पेड़ लगाते हैं तो आप आसानी से 72 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved