Home > Sahara Refund: क्या अब मिलेगा सहारा के निवेशकों का डूबा हुआ पैसा! सरकार लॉन्च कर रही है पोर्टल
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

Sahara Refund: क्या अब मिलेगा सहारा के निवेशकों का डूबा हुआ पैसा! सरकार लॉन्च कर रही है पोर्टल

सहारा के निवेशकों को लौटाया जाएगा पैसा (फोटोः Twitter)

सहारा में लाखों निवेशकों का सालों से पैसा फंसा है सहारा रिफंड के लिए सरकार पोर्टल लॉन्च कर रही है सहारा का मामला 2009 से फंसा हुआ है

Written by:Sandip
Published: July 17, 2023 06:45:00 New Delhi, India

Sahara Refund: सहारा में लाखों लोगों ने निवेश किया था जो अब अपने पैसे के रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए अब केंद्र सरकार 17 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund) लॉन्च करेगी. इस पोर्टल के जरिए सहारा के निवेशकों को पैसा वापस मिलेगा. निवेशकों के पैसे कैसे वापस मिलेंगे इसमें पूरी जानकारी दी जाएगी. जिनके निवेश की अवधि पूरी हो चुकी उनको पैसा दिया जाएगा.

आपको बता दें, देश में लाखों निवेशकों के पैसे सहारा इंडिया में फंसे हुए हैं. क्योंकि निवेशकों की मैच्योरिटी पूरा होने के बावजूद भी लोगों को पैसे वापस नहीं मिल रहे हैं. वह सभी अब तक अपने रिफंड के इंतजार में हैं. सहारा इंडिया के निवेशकों ने कई बार इसे लेकर आंदोलन भी किया लेकिन इसका हल नहीं निकल पाया. सहारा इंडिया के सबसे ज्यादा निवेशक बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश के हैं.

Sahara Refund को लेकर निवेशकों में गुस्सा

सहारा इंडिया में उन लोगों ने ज्यादा पैसा निवेश किया थो जो रोजाना अपनी कमाई से बचत करते थे. अब सालों से उनकी गाढ़ी कमाई फंसी है. ऐसे में वह अपने पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं. पैसे वापस न मिलने से निवेशकों का गुस्सा फूट रहा है. सहारा इंडिया के ब्रांचों पर लगातार निवेशकों का प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, निवेशकों ने सरकार से हस्तक्षेप करने की अपील की थी. अब सरकार ने पोर्टल के माध्यम से पैसे लौटाने की बात कह रही है. अब पोर्टल लॉन्च के बाद पता चलेगा कि, रिफंड कैसे दिया जाएगा.

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया बैंक के ग्राहकों को पैसे लौटाने के मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि, सभी निवेशकों का भुगतान CRC के जरिए किया जाएगा.

क्या है सहारा का विवाद

सहारा विवाद साल 2009 में हुआ था जब सहारा की दो कंपनी सहारा हाउसिंग कॉपोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन ने अपना IPO लाने की पेशकश की. लेकिन IPO लाते ही गड़बड़ियां सामने आई और पता चला की सहारा ने गलत तरीके से 24 सौ करोड़ का फंड जुटाई थी. जांच में सेबी ने भी अनियमितता पाई और कहा कि, सहारा निवेशकों का पैसा ब्याज समेत लौटाए. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मामला कोर्ट में चलने लगा. वहीं निवेश का काम चलता रहा लेकिन लोगों का रिफंड मिलना बंद हो गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved