Home > RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, जानें इसका आप पर क्या असर होगा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया, जानें इसका आप पर क्या असर होगा

  • RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति का ऐलान किया. 
  • रेपो रेट को चार प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.
  • आरबीआई ने अनुमानित जीडीपी दर घटाकर 7.8 प्रतिशत से 7.2 प्रतिशत कर दी है.

Written by:Akashdeep
Published: April 08, 2022 05:54:36 New Delhi, Delhi, India

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को रेपो रेट (repo rate) और रिवर्स रेपो रेट में एक बार फिर से कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो दर चार प्रतिशत ही बरकरार रहेगी. इसका अर्थ है कि कर्ज चुकाने वालों की मासिक किस्त में कोई बदलाव नहीं होगा. साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 प्रतिशत बनी रहेगी.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने इस दौरान माना की अर्थव्यवस्था के सामने नई और बड़ी चुनौतियां हैं. इसके साथ ही आरबीआई ने अनुमानित जीडीपी दर भी घटाकर 7.8 प्रतिशत से 7.2 प्रतिशत कर दी है.

इससे पहले महंगाई भी 4.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान था लेकिन इसे बढ़ाकर अब वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 5.7 फ़ीसदी कर दिया गया है.

यह लगातार 11वीं बार है जब RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़ें: जानें कैसे बिना टोल टैक्स दिए कर सकेंगे सफर, Google मैप का ये फीचर कराएगा बचत

उन्होंने कहा कि दो साल बाद अब देश महामारी की स्थिति से निकल रहा था, तो 24 फरवरी को यूरोप में छिड़े युद्ध और इसकी वजह से लगे प्रतिबंध और जमीन को लेकर बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल देखने को मिल रही है.

रेपो रेट वह दर है जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक (भारत में RBI) वाणिज्यिक बैंकों को पैसा उधार देता है.

चालू वित्त वर्ष 2022-23 में ये मौद्रिक नीति समिति की पहली बैठक है. इससे पहले की 10 बैठकों में समिति ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट यानी की नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में कटौती की थी, तब से यह 4 प्रतिशत के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर पर कायम है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved