Home > Post Office की किस Small Saving योजना पर कितना मिल रहा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Post Office की किस Small Saving योजना पर कितना मिल रहा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

पोस्ट ऑफिस के छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर (फोटोः Freepik)

  • पोस्ट ऑफिस के कई छोटी बजत योजनाओं पर ब्याज दर बढ़े हैं

  • पोस्ट ऑफिस की किस योजना पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज मिलेगा

  • पोस्ट ऑफिस में हर तरह की योजना है जिसमें निश्चित ब्याज दर है


Written by:Sandip
Published: April 06, 2023 11:34:48 New Delhi, India

Post Office: पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं को सरकार द्वारा चलाया जाता है यानी ये सरकार के संरक्षण में होते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजनाओं में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है. इस योजनाओं में पैसे डूबने की संभावनाएं नहीं होती और इस पर निश्चित ब्याज दिया जाता है. हाल ही में सरकार ने पोस्ट ऑफिस के छोटी बचत योजनाओं के कई स्कीमों में ब्याज दर (Interest Rate) में बढ़ोतरी की है. यानी अब निवेश पर ज्यादा रिटर्न मिलेगा. बता दें, सरकार हर तिमाही Small Saving Scheme की समीक्षा करती है. जिसके बाद तय ब्याज दर तय किया जाता है. हालांकि, सरकार कभी-कभी इन योजनाओं के ब्याज दरों में कमी भी करता है. कोरोना काल में सरकार ने योजनाओं के ब्याज दरों में कमी की थी. लेकिन अब धीरे-धीरे ब्याज दर में इजाफा कर रही है.

यह भी पढ़ेंः Repo Rate Updates: क्या है ताजा रेपो रेट, गर्वनर शक्तिकांत दास ने कर दिया ऐलान

चलिए आपको Post Office के सभी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर के बारे में बताते हैं.

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट- पोस्ट ऑफिस के बचत खाता (Saving Account) यानी सेविंग अकाउंट पर 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दिया जाता है. इस अकाउंट को कम से कम 500 रुपये से खुलवाया जा सकता है.

रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट- पोस्ट ऑफिस के रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट यानी RD पर 6.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. ये अकाउंट एक निश्चित अमाउंट के साथ खुलवाया जा सकता है जिसमें कम से कम 100 रुपये से खोला जा सकता है.

टाइम डिपॉजिट अकांउट- पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट अकाउंट यानी TD पर सबसे ज्यादा 5 साल के लिए खोले गए अकाउंट पर ब्याज मिलता है. इसमें चार तरह के अकाउंट खोले जा सकते हैं जिसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए अकाउंट खोला जाता है.1 साल के लिए ब्याज दर 6.8 प्रतिशत है. जबकि 2 साल के लिए 6.9 प्रतिशत, 3 साल के लिए 7 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7.5 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है.

मंथली इनकम अकाउंट- पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम अकाउंट यानी MIS पर 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इसे 1000 रुपये से शुरू किया जा सकता है. इसमें सिंगल अकाउट 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इसमें ब्याज के पैसे अकाउंट में हर महीने दिये जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः Money lending Tips: उधार देते वक्त ये गलतियां क्या आप भी कर रहे, वापस पैसा मिलना मुश्किल

सिनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट – पोस्ट ऑफिस में सिनियर सिटीजन यानी जिनकी आयु 60 साल हो उनके लिए विशेष अकाउंट खोला जा सकता है. SCSS अकाउंट पर 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है. इसमें एक बार पैसे डिपॉजिट करने होते हैं जो कम से कम 1000 और ज्यादा से ज्यादा 30 लाख तक जमा किया जा सकता है.

पीपीएफ अकाउंट- पोस्ट ऑफिस की सबसे पसंदीदा अकाउंट पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट यानी PPF है. इस पर 7.1 सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इसमें कम से कम 500 रुपये ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये पूरे साल में जमा कर सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि अकाउंट – पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बेटियों के लिए है. इस पर 8 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है. इसे केवल बेटियों के नाम पर खोला जा सकता है. वहीं, इसमें कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये पूरे साल में जमा कर सकते हैं.

किसान विकास पत्र- पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र यानी KVP योजना पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है. ये कंपाउंड रूप से मिलता है. इसमें एक निश्चित समय के बाद पैसे डबल हो जाते हैं. इसमें कम से कम 1000 रुपये से शुरू कर सकते हैं वहीं, इसमें पैसे जमा करने की कोई लिमिट नहीं होती. वर्तमान में इसमें 115 महीने में पैसे डबल हो जाते हैं.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट- ये एक नई योजना है जो केवल महिलाओं और लड़कियों के लिए शुरू किया गया है. इस योजना पर 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जा रहा है. ये अकाउंट 2 साल के लिए खोला जा सकता है. इसमें कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved