Home > PNB बेचेगा 13022 मकान, सस्ता घर खरीदना है तो जानें पूरी प्रक्रिया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PNB बेचेगा 13022 मकान, सस्ता घर खरीदना है तो जानें पूरी प्रक्रिया

PNB 24 दिसंबर को सुपर मेगा ई ऑक्शन का आयोजन करने जा रहा है. इस ऑक्शन में आप कॉमर्शियल प्रापर्टी, रेजिडेंशियल प्रापर्टी और एग्रीकल्चर लैंड के लिए बोली लगा सकते हैं. वहीं, इसमें 13022 घरों की नीलामी भी की जा रही है.

Written by:Sandip
Published: December 23, 2021 01:07:41 New Delhi, Delhi, India

सस्ता घर खरीदने की इच्छा रखनेवालों के लिए बढ़िया मौका है. देश के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घरों की नीलामी करने जा रहा है. इसके लिए आप बोली लगाकर घर खरीद सकते हैं. PNB 24 दिसंबर को सुपर मेगा ई ऑक्शन का आयोजन करने जा रहा है. इस ऑक्शन में आप कॉमर्शियल प्रापर्टी, रेजिडेंशियल प्रापर्टी और एग्रीकल्चर लैंड के लिए बोली लगा सकते हैं. वहीं, इसमें 13022 घरों की नीलामी भी की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धमाकेदार योजना में लगाए सिर्फ 1000 रुपये, हर महीने होगी पैसों की बारिश

पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट करके पहले ही इस बारे में जानकारी दी थी, जिसमें कहा था कि, पीएनबी सुपर मेगा ई-ऑक्शन में आप 24 दिसंबर को हिस्सा ले सकते हैं. इसमें आप रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशिल लिंक https://ibapi.in पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः आपका पैसा गलत अकाउंट में हो गया ट्रांसफर? मत हों परेशान, बस जान लें ये तरीका

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

बिडर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इस लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp पर क्लिक करना होगा. इस पेज आपको Click Here For Registration पर जाना होगा. इसके बाद में नया पेज ओपन हो जाएगा. पेज ओपन होते ही आपको Register As Buyer बॉक्स पर जाना होगा. यहां पर आपको अपनी मेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा फिल करके रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

यह भी पढ़ेंः कहीं आपके पास तो नहीं है नकली Pan Card? इन 8 स्टेप्स से पता चलेगी असलियत

रिजस्ट्रेशन कराने वाले करें लॉगइन

इसके अलावा अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो इस लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहां पर आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा फिल करके लॉगइन करना होगा.

आपको बता दें, बैंक से प्रॉपर्टी के लिए कई लोग लोन लेते हैं लेकिन किसी कारणवश वह उसे चुकाने में असमर्थ होते हैं. ऐसे लोगों की लोन वाली प्रॉपर्टी को बैंक जब्त करता है. इसी प्रॉपर्टी की नीलामी बैंक समय-समय पर करता रहता है. जिससे बैंक अपनी बकाया राशि को वसूल सके.

यह भी पढ़ेंः अगले वित्त वर्ष New Wage Code के लागू होने की उम्मीद, 13 राज्यों ने तैयार किया मसौदा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved