Home > Zomato के नए डिलीवरी प्लान पर लोगों ने लिए जमकर मजे, हो गई Memes की बरसात
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Zomato के नए डिलीवरी प्लान पर लोगों ने लिए जमकर मजे, हो गई Memes की बरसात

  • जोमैटो की तरफ से 10 मिनट में इंस्टेंट डिलीवरी का ऐलान किया गया है.
  • ट्विटर पर इसकी घोषणा होने के बाद से #ZOMATO ट्रेंड करने लगा.
  • कई लोग मीम्स के जरिए जोमैटो के इस ऐलान की आलोचना कर रहे हैं.

Written by:Sneha
Published: March 22, 2022 10:53:42

भारत का सबसे बड़ा फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो (ZOMATO) इंस्टेंट ग्रोसरी डिलीवरी मार्केट में आ गया है और इसके बाद फूड मार्केट में भी इसी थीम पर धूम मचाने की तैयारी है. इन दिनों कई फूड डिलीवरी कंपनियां 10 मिनट में फूड डिलीवरी का वादा कर रही है तो अब इसी कड़ी में जोमैटो ने भी ऐसा ही वादा किया है जिसके मुताबिक अब अपने ग्राहकों को जोमैटो 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने 10 मिनट में डिलीवरी पहुंचाने वाले वाले को खतरनाक बताते हुए आलोचना की है. कई लोगों ने कहा कि 10 मिनट का वादा डिलीवरी पार्टनर को मुश्किल में डाल सकता है.

यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए कितनी देर चलना चाहिए? मॉर्निंग वॉक का सही तरीका जानें

जोमैटो की ये पॉलिसी पर खूब बन रहा मीम्स

जोमैटो के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने ट्विटर पर एक नए फीचर की घोषणा की है जिसमें उन्होंने बताया कि इस फीचर को अगले महीने से गुरुग्राम में लॉन्च किया जा रहा है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई सेवा के बारे में जोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कहा, ‘ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मांग तेजी से कर रहे हैं. वे योजना नहीं बनाना चाहते और प्रतिक्षा भी नहीं करना चाहते.’ गोयल ने ये भी कहा कि ये इंट्सेंट डिलीवरी हमारे फिनिशिंग नेटवर्क पर निर्भर करेगी और ये ज्यादा मांग वाले कस्टमर वाले इलाकों के पड़ोस में ही होंगे. जोमैटो अपने इन फिनिशिंग स्टेशनों पर बेस्टसेलर आइटम की लगभग 20 से 30 डिश पार्टनर रेस्टोरेंट के पूर्वानुमान पर आधारित रखेगा. जोमैटो ने यह भी दावा किया है कि 10 मिनट वाले डिलीवरी मॉडल की मदद से फूड आइटम्स की कीमतों में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें: अब DU, JNU समेत सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए देना होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट

अब इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर #Zomato के साथ मीम्स की बरसात होने लगी, आप ही देख लीजिए-

यह भी पढ़ें: Business Idea: Zomato के साथ आप भी कमा सकते हैं आसानी से 50-60 हजार रुपये हर महीने

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved