Home > Share Market में निवेश करने वाले नए Investor इसे एक बार जरूर पढ़ें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Share Market में निवेश करने वाले नए Investor इसे एक बार जरूर पढ़ें

अगर आप भी F&O से पैसे कमाना चाहते है तो पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें और इसे अच्छी तरह से समझ लें. हम आपको बताएंगे F&O के बारे में, जिसके बाद आप इस मार्केट में निवेश करने के लिए कदम उठा सकते है

Written by:Gautam Kumar
Published: July 22, 2022 04:17:33 New Delhi, Delhi, India

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई
कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. यही वजह है कि लोग अलग-अलग
जगहों पर निवेश (Investment) कर रहे हैं. ऐसा ही एक निवेश तरीका है शेयर बाजार (Share Market). शेयर बाजार में
शुरुआती दौर में निवेश करने वाले लोग अक्सर F&O (Future and Option) की ओर आकर्षित
होते हैं. निवेशक कम रकम में ज्यादा लाभ के लिए इसमें निवेश करते हैं.

य़ह भी पढ़ेंः ITR Return: इतने रूपये के क्लेम पर नहीं आता रिफंड, जानिये क्या है नियम

एक्सपर्ट्स
का मानना है कि F&O में आपको तभी फायदा मिलता है, जब आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी हो. F&O से फायदा उठाने के लिए आपको इसके बारे में अच्छी जानकारी के साथ इसे अच्छे
से समझना होगा तभी आप इससे तेजी से कमाई कर सकते हैं. तो चलिए आपको F&O के बारे में समझते हैं,
जिसके बाद आप इस मार्केट में निवेश कर सकते
हैं.

यह भी पढ़ें: खूब पैसा कमाकर जल्द बनना चाहते हैं अमीर, तो तुरंत अपनाएं ये शानदार टिप्स

क्या है फ्यूचर और ऑप्शन?

F&O एक डेरिवेटिव मार्केट का हिस्सा है. डेरिवेटिव एक निवेशक का
मूल्य है जो एक सामान्य संपत्ति जैसे स्टॉक, कमोडिटी या इंडेक्स द्वारा निर्धारित किया
जाता है. 4 प्रकार के डेरिवेटिव हैं: फारवर्ड, फ्यूचर, ऑप्शन और स्वैप. शेयर बाजार में केवल दो तरह के डेरिवेटिव होते हैं जिन्हें हम फ्यूचर और
ऑप्शन कहते हैं. आप फ्यूचर और ऑप्शन के साथ बाजार में ट्रेड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Investment: पैसों के सही निवेश से बनेंग करोड़पति! इन बातों का रखें ध्यान

क्या होता है फ्यूचर?

Future एक प्रकार का वित्तीय अनुबंध
है, जिसमें आप भविष्य के लिए किसी संपत्ति को खरीदने और बेचने का अनुबंध करते
हैं. इस अनुबंध की खास बात यह है कि यदि आपने फ्यूचर अनुबंध में निवेश किया है, तो आपको
निश्चित समय और तारीख पर संपत्ति खरीदने या बेचने की शर्त पूरी करनी होगी, भले ही
आपको नुकसान हो रहा हो. हालांकि,
आप इस अनुबंध के दौरान अपना फ्यूचर किसी
तीसरे व्यक्ति को भी बेच सकते हैं ताकि आप शर्त को पूरा करने से बच सकें. इसे
फ्यूचर ट्रेडिंग कहते हैं.

यह भी पढ़ें: Investment Plan NPS में 15 जुलाई से क्या होनेवाला है बदलाव, जान लें

क्या होता है ऑप्शन?

Option भी फ्यूचर की तरह है लेकिन
आपको इसमें कोई शर्त पूरी करने की जरूरत नहीं है. इसका मतलब है कि आप कोई भी
संपत्ति खरीद सकते हैं और उसे कितने भी समय तक रख सकते हैं और आप इसे किसी भी समय
बेच या निकाल सकते हैं. हालाँकि,
इस विकल्प की एक लागत है जिसे प्रीमियम कहा
जाता है. यदि आप किसी संपत्ति की खरीद या बिक्री की शर्त से बाहर निकलते हैं, तो आपको
इस प्रीमियम राशि को जब्त करना होगा. यह विकल्प निवेशकों को छोटे नुकसान के मामले
बड़े नुकसान से बचने में मदद करता है. इसमें दो प्रकार के विकल्प उपलब्ध हैं, कॉल
विकल्प और पुट विकल्प. कॉल ऑप्शन का इस्तेमाल एसेट खरीदने के लिए किया जाता है और
पुट ऑप्शन का इस्तेमाल एसेट को बेचने के लिए किया जाता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved