Home > एन चंद्रशेखरन पांच साल और रहेंगे Tata Sons के चेयरमैन, Air India की घर वापसी का मिला इनाम
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

एन चंद्रशेखरन पांच साल और रहेंगे Tata Sons के चेयरमैन, Air India की घर वापसी का मिला इनाम

टाटा संस बोर्ड ने अगले पांच वर्षों के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में एन चंद्रशेखरन के कार्यकाल को बढ़ा दिया है.

Written by:Akashdeep
Published: February 11, 2022 09:27:23 New Delhi, Delhi, India

टाटा संस (Tata Sons) ने शुक्रवार को एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) को अगले पांच साल के कार्यकाल के लिए अपना कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. टाटा संस ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा, “बोर्ड के सदस्यों ने कार्यकारी अध्यक्ष के प्रदर्शन की सराहना की और सर्वसम्मति से अगले पांच वर्षों के लिए श्री चंद्रशेखरन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी.”

रिलीज़ में कहा गया, “बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित रतन टाटा ने श्री चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टाटा समूह की प्रगति और प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने सिफारिश की कि उनके कार्यकाल को और पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाया जाए.”

यह भी पढ़ें: IND vs WI: पिछले 7 साल में विराट कोहली के साथ पहली बार हुआ ऐसा

अपनी पुनर्नियुक्ति पर चंद्रशेखरन ने कहा, “पिछले पांच वर्षों से टाटा समूह का नेतृत्व करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है और मैं अगले पांच वर्षों के लिए टाटा समूह का नेतृत्व करने का अवसर पाकर खुश हूं.”

वह अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए और जनवरी 2017 में उन्हें अध्यक्ष नामित किया गया.

हाल ही में टाटा समूह ने 69 साल बाद एयर इंडिया का नियंत्रण दोबारा हासिल कर लिया है. चंद्रशेखरन ने कहा था, “एयर इंडिया को टाटा समूह में वापस पाकर हम खुश हैं और इसे विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” आधिकारिक हैंडओवर से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव के नतीजों को लेकर राकेश टिकैत ने ये क्या बोल दिया, BJP नहीं सुन पाएगी

टाटा समूह देश का सबसे बड़ा बिजनसे घराना है. इसमें दो दर्जन से ज्यादा सूचीबद्ध कंपनियां हैं. टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा केमिकल इस समूह की बड़ी कंपनियां है. टाटा संस के चेयरमैन का पद बहुत अहम है, क्योंकि वह टाटा समूह की कंपनियों का भी प्रमुख होता है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved