Home > Maruti Suzuki Alto K10 भारत में लॉन्च हुई, 4 लाख से कम कीमत, माइलेज समेत बाकी फीचर्स जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Maruti Suzuki Alto K10 भारत में लॉन्च हुई, 4 लाख से कम कीमत, माइलेज समेत बाकी फीचर्स जानें

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज All New Alto K10 2022 लॉन्च कर दी है. यहां जानें कार की माइलेज समेत बाकी फीचर्स

Written by:Kaushik
Published: August 18, 2022 09:39:29 New Delhi, Delhi, India

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने आज (18 अगस्त) All New Alto K10 2022 लॉन्च कर दी है. इस कार को मारुति ने 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (Alto K10 Price) से शुरू होती है. ये कीमत एक्सशोरूम प्राइज है. भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की ऑल्टो है.

यह भी पढ़ें: मात्र 5 हजार लगाकर घर से ही शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी बंपर कमाई!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार सुजुकी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है और इसमें सुजुकी की ही पॉवरट्रेन टेक्नॉलॉजी का प्रयोग किया गया है. ये कार 5th जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनी है. कंपनी ने वर्ष 2020 में ऑल्टो K10 का प्रोडक्शन बंद कर दिया था और अब इसे नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च किया है.

यह भी पढ़ें: RBI ने बैंक लॉकर से जुड़े न‍ियमों में किया बदलाव, आपका जानना है जरूरी

आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी ताकेयूची ने बताया कि उनकी कंपनी को भारत में परिचालन शुरू किए 40 वर्ष पूरे हो गए पूरे हो गए हैं. इस वजह से वर्ष 2022 मारुति सुजुकी के लिए खास है. इस खास मौके पर उन्होंने बताया कि जब कार को सिर्फ अमीर लोगों की चीज माना जाता था. तब मारुति ने कम कीमत वाली कारें लॉन्च की.

उन्होंने बताया कि मारुति सुजूकी की कार में 1.0 लीटर के-सीरिज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन है, जो 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: बाजार की मंदी का नहीं पड़ता इस Business पर असर, जानें कैसे होगी बंपर कमाई

मारुति सुजुकी इंडिया के चीफ टेक्निकल ऑफिसर सीवी रमण ने कार की डिजाइन के बारे में बताया कि फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, बिगर केबिन स्पेस, स्मार्ट सीटिंग लेआउट, फ्रेंडली इंटरफेस जैसे अपडेट दिए गए हैं. ड्राइविंग को सरल बनाने के लिए कार में ऑटो शिफ्ट गियर दिया है. इसमें डबल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Startup के ये शब्द हैं बहुत स्पेशल, जान लेंगे तो कई चीजें हो जाएंगी आसान

नई ऑल्टो में ये बड़े अपडेट

बता दें कि नई कार में 10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम पहले ही सेलेरियो, एस-प्रेसो और वैगन-आर में कंपनी दे चुकी है. यह एंड्रॉयड ऑटो और फोटेनमेंट सिस्टम ऐपल कार प्ले के अतिरिक्त ब्लूटूथ, ऑक्जिलरी केबल और यूएसबी को भी सपोर्ट करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved