Home > LPG Composite Cylinder: क्या है, कहां मिलेगा, कितनी कीमत है? सब जानें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

LPG Composite Cylinder: क्या है, कहां मिलेगा, कितनी कीमत है? सब जानें

  • कंपोजिट सिलेंडर सामान्य सिलेंडर की तुलना में काफी हल्के होते हैं.
  • सिलेंडर के कुछ हिस्से पारदर्शी हैं, जिससे ग्राहक आसानी से देख सकते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है.
  • सिलेंडर की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक यह है कि यह जंग रहित है. 

Written by:Akashdeep
Published: September 28, 2021 04:12:06 New Delhi, Delhi, India

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रविवार को लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) के ‘इंडेन कम्पोजिट सिलेंडर’ (Composite Cylinder) लॉन्च किए. इस सिलेंडर में गैस की मात्रा आसानी से मालूम चल जाती है, ऐसे में ग्राहक अपनी अगली बुकिंग आसानी से कर सकेंगे. 

इंडियनऑयल के ताजा एलपीजी प्रोडक्ट इंडेन कंपोजिट सिलेंडर में तीन-परत का निर्माण होता है और यह ब्लो-मोल्ड हाई-डेंसिटी पॉलीइथाइलीन (HDPE) इनर लाइनर से बना होता है, जो पॉलीमर-लिपटे फाइबर ग्लास की एक समग्र परत से ढका होता है और बाहरी परत पर HDPE होता है. अभी मिलने वाले LPG सिलेंडर स्टील के बने होते हैं. 

इंडेन कम्पोजिट सिलेंडर कहां उपलब्ध है? 

इंडेन कंपोजिट सिलेंडर मौजूदा समय में 28 शहरों- अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दार्जिलिंग, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, जमशेदपुर, लुधियाना, मैसूर, पटना, रायपुर, रांची, संगरूर, सूरत, तिरुचिरापल्ली, तिरुवल्लूर, तुमकुर, वाराणसी और विशाखापत्तनम में चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास 5 किलो और 10 किलो के साइज में उपलब्ध है. 

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद बैंक में है अकाउंट तो जान लें 1 अक्टूबर से होने वाला है ये बड़ा बदलाव

क्यों ख़ास है कम्पोजिट सिलेंडर?

कंपोजिट सिलेंडर सामान्य सिलेंडर की तुलना में काफी हल्के होते हैं. इसके अलावा, सिलेंडर के कुछ हिस्से पारदर्शी होते हैं, जिससे ग्राहक आसानी से देख सकते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. इससे ग्राहकों को उसके अनुसार अगला गैस सिलेंडर बुक करने में मदद मिलेगी. सिलेंडर की सबसे अच्छी विशेषताओं में से एक यह है कि यह जंग रहित है क्योंकि यह किसी भी धातु से नहीं बना है. सिलेंडर खरोंच से भी मुक्त है और फर्श पर दाग या निशान नहीं छोड़ता है.

यह भी पढ़ेंः आपके वॉलेट में भी हैं ऐसे यूनिक नोट तो आप हो सकते हैं मालामाल, अभी चेक करें

10 किलो का सिलेंडर केवल घरेलू गैर-सब्सिडी वाली केटेगरी के तहत बेचा जा रहा है, जबकि 5 किलो वाला सिलेंडर घरेलू गैर-सब्सिडी केटेगरी के तहत उपलब्ध है. 5 किलो वाला सिलेंडर बिक्री के विभिन्न विकल्पों के माध्यम से फ्री ट्रेड LPG (FTL) के रूप में भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंःअक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा ये नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान करने वाले जान लें

पुराने सिलिंडर को कैसे बदलें?

इंडेन ग्राहक अपने पास के डीलरशिप के माध्यम से अपने पुराने गैस सिलेंडर को कंपोजिट स्मार्ट सिलेंडर के साथ आसानी से बदल सकते हैं. इसके लिए उन्हें पुराने सिलेंडर और नए सिलेंडर के बीच सिक्योरिटी डिपॉजिट के अंतर का भुगतान करना होगा. इंडेन के वितरक आपके दरवाजे तक स्मार्ट सिलेंडर पहुंचाएंगे. अगर ग्राहक पुराने सिलेंडर को एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं, तो वे इंडेन को सुरक्षा जमा के रूप में 10 किलो के सिलेंडर के लिए 3350 रुपये या 5 किलो सिलेंडर के लिए 2150 रुपये का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर से बदल जाएंगी LPG की कीमतें? जानें क्या-क्या होने हैं बदलाव 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved