Home > पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानिए आपके शहर में किस रेट पर बिक रहा है

  • डीजल और पेट्रोल के दाम में लगातार 25वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ.
  • दिल्ली में डीजल  96.67 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल  105.41 रुपये प्रति लीटर है. 
  • आखिरी बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी.

Written by:Kaushik
Published: May 01, 2022 03:19:40 New Delhi, Delhi, India

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी रविवार , 01 मई को डीजल (Diesel)और पेट्रोल (Petrol)के तजा रेट जारी कर दिए है. तेल की कीमतों में आज फिर से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पिछले कई दिनों से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. पिछले 25 दिनों से डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली बार 6 अप्रैल बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे 16 दिनों में पेट्रोल-डीजल 10 रुपये तक महंगा हो गया था.

यह भी पढ़ें: LIC IPO: 4 मई को आएगा देश का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें सबकुछ

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 10 हजार के निवेश से शुरू करें ये सदाबहार Business, होगी मोटी कमाई

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.85 रुपये और 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये और डीजल की कीमत 99.83 रुपये है. बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.09 रुपये और एक लीटर डीजल की कीमत 94.79 रुपये है.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में शुरू करें इस खाने की चीज का Business, होगी लाखों में कमाई

सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. सरकार ने पेट्रोल पर शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई थी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने लॉन्च किया कैशबैक ऑफर, जानें कैसे आप भी उठा सकते हैं फायदा

बाद में दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी.

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी

यह भी पढ़ें:  क्या है Blue Aadhaar Card? जानें किसे मिलता है और कैसे अप्लाई करना है

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved