Home > क्या केंद्र सरकार Old Pension Scheme लागू करने जा रही है? जानें सच्चाई
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

क्या केंद्र सरकार Old Pension Scheme लागू करने जा रही है? जानें सच्चाई

  • क्या देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जा रही है
  • देश के पांच राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की घोषणा
  • अब तक गैर बीजेपी शासित राज्यों ने ही पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा की है

Written by:Sandip
Published: January 09, 2023 05:57:18 New Delhi, Delhi, India

पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension Scheme) को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बन रहा है. कई राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू किया गया है.जिसके बाद से केंद्र सरकार से भी इसकी मांग की जा रही है. वहीं, कई मीडिया ये खबर चला रही है कि, केंद्र सरकार जल्द ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने जा रही है. हालांकि, आपको बता दें इस बारे में किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था में किसी तरह का बयान नहीं दिया है और न ही इस पर कोई बैठक की गई है.हाल ही में संसद में मानसून सत्र में पुराने पेंशन योजना को लागू करने की चर्चा हुई थी. लेकिन सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ेंः क्या लाखों पेंशनधारियों के बैंक पासबुक में बदलाव होने वाला है?

इन खबरों के दौरान ये खबर सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था जल्द लागू की जाएगी. आपको बता दें, अब देश में केवल गैर बीजेपी शासित राज्यों में ही पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की घोषणा की गई है. इसमें राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू की घोषणा हुई है जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है. वहीं, पंजाब में भी इसे लागू करने की घोषणा की है जहां आम आदमी पार्टी की सरकार है. इसके अलावा झारखंड में JMM की सरकार हेमंत सोरेन ने पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया है.

यह भी पढ़ेंः वन रैंक वन पेंशन आया बड़ा अपडेट, 25 लाख सैन्य कर्मियों को मिलेगा लाभ

वहीं, अब हिमाचल प्रदेश में भी पेंशन की पुरानी व्यवस्था का लागू किया जा रहा है. इस बारे में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, जनवरी महीने के कैबिनेट बैठक में हम पुरानी पेंशन लागू कर देंगे.

यह भी पढ़ेंः 60 साल के बाद हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन के लिए निवेश करें केवल 210 रुपये

गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने साल 2004 में पुरानी पेंशन योजना को रद्द कर दिया था.इसके साथ नई पेंशन योजना को लागू कर दिया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved