Home > Indian Railways ने यात्रियों को दिया झटका, प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में की बढ़ोतरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Indian Railways ने यात्रियों को दिया झटका, प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में की बढ़ोतरी

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा झटका दिया है. सेंट्रल रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी की है. रेलवे ने त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को काबू में करने के लिए मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों के दाम बढ़ाए हैं.

Written by:Kaushik
Published: October 22, 2022 08:06:25 New Delhi, Delhi, India

Indian Railways: अगर आप भी रेलवे (Railway) में यात्रा (Travel) करते हैं. तो यह खबर आपके काम की है. त्योहारी के सीजन के दौरान भारतीय रेलवे के द्वारा बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए कई प्रकार की कोशिशें की जा रही हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा झटका दिया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकट में बढ़ोतरी की है. रेलवे ने त्योहार के दौरान बढ़ती भीड़ को काबू में करने के लिए मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों (Platform Ticket) के दाम बढ़ाए हैं. 

यह भी पढ़ें: Indian Railways: रेलवे ने ट्रेन यात्रियों को दी सलाह, तुरंत जानें वरना पड़ सकता है भारी

इन टिकटों के रेट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए गए है. लेकिन ये बढ़ोतरी अस्थाई तौर पर 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टिकटों की बढ़े हुए रेट दादर, शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर ही लागू होगी.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Special Trains: रेलवे ने हर रूट के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जानें यहां सबकुछ

आजतक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले दक्षिण रेलवे ने भी प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में बढ़ोतरी की थी. किराये में हुई ये बढ़ोतरी चेन्नई मंडल के 8 प्रमुख स्टेशनों पर की गई थी. इन स्टेशनों में चेन्नई एगमोर, चेन्नई सेंट्रल, काटपाड़ी, तांबरम, तिरुवल्लूर, अरक्कोनम, चैंगलपट्टू और अवाडी शामिल हैं. प्लेटफॉर्म टिकट की बढ़ी हुई नई कीमत 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक लागू रहेगी.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 Special Trains: रेलवे ने हर रूट के लिए चलाईं स्पेशल ट्रेनें, जानें यहां सबकुछ

इसके अतिरिक्त तेलंगाना के काचीगुडा में त्योहार पर जुट रही भीड़ की वजह से प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई थी. वहीं इसी वजह से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म की 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये तक कर दिए गए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved