Home > भारत दुनिया का तीसरा अरबपतियों वाला देश, मुकेश अंबानी ने जैक मा को पीछे छोड़ा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारत दुनिया का तीसरा अरबपतियों वाला देश, मुकेश अंबानी ने जैक मा को पीछे छोड़ा

भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को वैश्विक अरबपतियों की सूची में 10वां स्थान मिला. उन्होंने 84.5 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा फिर पा लिया.

Written by:Sandip
Published: April 07, 2021 10:56:09 New Delhi, Delhi, India

फोर्ब्स पत्रिका की ताजा सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में अमेरिका और चीन के बाद सबसे अधिक अरबपति भारत में हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने चीनी कारोबारी जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान फिर हासिल कर लिया है. फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की 35वीं वार्षिक सूची में अमेजन के सीईओ और संस्थापक जेफ बेजोस लगातार चौथे साल शीर्ष पर हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या आप कराना चाहते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD)? यहां जानें कौन सा बैंक कितना दे रहा ब्याज

फोर्ब्स ने कहा कि बेजोस की शुद्ध संपत्ति 177 अरब अमरीकी डॉलर है, जो एक साल पहले 64 अरब अमरीकी डॉलर थी.

इस सूची में दूसरे स्थान पर स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क हैं, जिनकी संपत्ति में डॉलर की मद में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई. मस्क की कुल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 126.4 अरब डॉलर बढ़कर 151 अरब डॉलर हो गई. पिछले साल वह 24.6 अरब डॉलर के साथ इस सूची में 31वें स्थान पर थे.

फोर्ब्स ने कहा कि इसकी मुख्य वजह टेस्ला के शेयरों में 705 फीसदी की बढ़ोतरी है.

भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को वैश्विक अरबपतियों की सूची में 10वां स्थान मिला. उन्होंने 84.5 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा फिर पा लिया. पिछले साल चीन के जैक मा एशिया के सबसे धनी व्यक्ति थे. इस सूची में मा पिछले साल के 17वें स्थान से गिरकर 26वें स्थान पर आ गए.

यह भी पढ़ेंः PPF deposit: 5 अप्रैल से PPF में डिपॉजिट करने के क्या हैं फायदे, जानें यहां

भारत के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी 50.5 अरब अमरीकी डालर की संपत्ति के साथ अरबपतियों की वैश्विक सूची में 24वें स्थान पर हैं.

पूनावाला समूह के चेयरमैन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला वैश्विक सूची में 169वें स्थान पर और भारतीय अरबपतियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः RBI मौद्रिक नीति घोषणाओं की 10 मुख्य बातें जानें

एचसीएल टेक्नालॉजीज के संस्थापक शिव नाडर, भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और विश्व स्तर पर उनका 71वां स्थान हैं. उनकी कुल संपत्ति 23.5 अरब अमरीकी डॉलर है.

फोर्ब्स ने कहा कि किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक 724 अरबपति अमेरिका में हैं. इसके बाद 698 अरबपतियों के साथ चीन है और भारत 140 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर है. इसके बाद जर्मनी और रूस का स्थान है.

यह भी पढ़ेंः लोन की EMI नहीं घटेगी, RBI ने नहीं किया Repo Rate में बदलाव

(इनपुट पीटीआई से)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved