Home > बिजली के बिल से हैं परेशान तो लगाएं ये मशीन,आनंद महिंद्रा ने बताया बेस्ट तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

बिजली के बिल से हैं परेशान तो लगाएं ये मशीन,आनंद महिंद्रा ने बताया बेस्ट तरीका

  • कम जहग घेरने वाले व कम लागत वाले विंड टरबाइन.
  • इन विंड टरबाइन से पैदा होगी ग्रीन एनर्जी.
  • अपने घर की छत और ऑफिस में भी लगा सकते हैं ये विंड टरबाइन. 

Written by:Hema
Published: October 22, 2022 08:47:59 New Delhi, Delhi, India

जब भी हम लंबे-लंबे टावरों के ऊपर तीन ब्लेड वाले किसी विंड मिल या पवन चक्की (wind mill) को घूमते हुए देखते हैं तो वो बहुत बड़े दिखते हैं. उनको देखकर मन में ख्याल आता है कि हमारे छोटे घरों की छतों पर तो ये नहीं लग सकते. लेकिन अब नई टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे विंड टरबाइन भी अब बनाए जा चुके हैं जिन्हें आपके छोटे घरों में या ऑफिस की छत पर भी बड़ी आसानी से लगाया जा सकता है. ऐसे ही एक विंड टरबाइन (wind turbine) का वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है.  इस विंड टरबाइन की खास बात यह है कि इसे इंस्टॉल करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मगरमच्छ के आंसू’ कहावत का मतलब क्या है? जानें इसका रहस्य

बता दें कि अब से पहले विंड मिल और पवन चक्कियां बहुत बड़ी हुआ करती थी जिन्हें इंस्टाल करने के लिए ज्यादा जगह और लंबे-लंबे टावरों की जरूरत पड़ती थी. लेकिन अब दो पंखो वाले विंड टरबाइन का निर्माण कर लिया गया है. जिसका नाम ट्यूलिप विंड टरबाइन रखा गया है. इसके दो पंखों में से एक हवा से टकराता है और हवा उसके अंदर से होकर दूसरे पंख को भी घूमाने लगती है. खास बात यह है कि बेहद कम कीमत और लागत पर ये टरबाइन ग्रीन एनर्जी पैदा कर सकते हैं. इस टरबाइन के लिए बहुत ज्यादा हवा की भी आवश्यकता नहीं है. कम हवा में भी ये बिजली पैदा कर सकते है.

यह भी पढ़ें: आसमान में कितने और चांद हो सकते हैं फिट, जानकर भौचक्के रह जाएंगे आप

इस विंड टरबाइन की खासियत यहीं खत्म नहीं होती, बता दें कि ये विनत टरबाइन कई कलर में उपलब्ध हैं. इसलिए यदि आप इस अपने घर की छत पर लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपने होम डेकोर के हिसाब से कलर सेलेक्ट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  World Ozone Day 2022: ओजोन लेयर से कैसे बचते हैं? जानें कुछ जरूरी बातें

आनंद महिंद्रा ने इसे इंडिया के लिए बेस्ट बताया

आनंद महिंद्रा ने इस विंड टरबाइन का वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा कि, ‘मैं अक्सर सोचता हूं कि पारंपरिक टरबाइन के लिए इतनी सारी जमीन और ऊंचाई पर उन्हें लगाना, आखिर कितना सस्टेनबल है? ऊर्जा पैदा करने के कई तरीकों का स्वागत करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: SpaceX ने NASA के 4 एस्ट्रोनॉट के साथ लॉन्च किया अपना रॉकेट, देखें वीडियो 

उन्होंने ट्यूलिप को भारत के लिए एक आदर्श बताया. ये टरबाइन लागत में कम है, जगह भी कम घेरता है और शहरी तथा ग्रामीण दोनों के लिए उपयोगी है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved