Home > YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

YouTube पर बिना कुछ किए कैसे कमा सकते हैं हजारों रुपये? बस अपना लें ये तरीका

  • यूट्यूब पर लोग आज के समय में खूब चैनल बना रहे हैं.
  • कुछ लोग अच्छे कंटेंट डालकर इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं.
  • कमाई के लिए दो तरीके होते हैं जिनसे आपकी घर बैठे कमाई हो सकती है.

Written by:Sneha
Published: February 19, 2022 10:39:19 New Delhi, Delhi, India

कोरोना काल में बहुत से लोगों की नौकरी गई और घर बैठने के कारण उन्होंने इंस्टा रील्स (Instagram Reels) और यूट्यूब (YouTube) पर अलग-अलग कंटेंट्स में वीडियो बनाना शुरू किया. अब उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि वे घर बैठे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से कमाई कर रहे हैं. यूट्यूब पर कमाई के दो तरीके होते हैं एक तो आप ओरिजनल कंटेंट बनाकर मेहनत करें जिसके कुछ समय बाद अगर आपका चैनल चल जाता है तो यूट्यूब से आप कमाई कर सकते हो.

दूसरा ये तरीका होता है कि आप कुछ भी ना करो और आपके वीडियोज पर व्यूज आता रहे और आपकी कमाई होती रहे. आज हम आपको इसका ही एक तरीका बताने वाले हैं, जानें कैसे?

यह भी पढ़ें: भूतिया रेस्टोरेंट में गए हैं कभी? यहां हर टेबल पर लोगों के साथ डिनर करते हैं भूत!

YouTube से कैसे होती है कमाई?

अगर आप यूट्यूब पर कमाई करने की सोच रहे हैं तो यूनिक आइडिया सोचिए और एक चैनल बना लीजिए. अब आपको अपने चैनल पर उस यूनिट सब्जेक्ट से जुड़ा कंटेंट का वीडियो बनाकर पोस्ट करना होगा. इसके साथ ही ध्यान रखना होगा कि वो वीडियो ओरिजनल हो कहीं से चुराया नहीं हो. अगर आपका कंटेंट यूनिक होता है तो आपको ज्यादा व्यूज मिलता है, सबस्क्राइबर बढ़ते हैं. व्यूज और सबस्क्राइबर्स की संख्या यूट्यूब के क्राइटेरिया से मैच होती है तब आपका अकाउंट मोनेटाइजेशन होता है.

एक बार अगर आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाता है तब वीडियो से कमाई शुरू हो जाती है. इस तरह भारत में लाखों लोग यूट्यूब से ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं. ऑनलाइन कमाई का ये एक तरीका है और इसका दूसरा तरीका इससे भी आसान है.

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास के दावे की हो जांच, अलगाववाद की चुकाई है भारी कीमत, CM चन्नी ने लिखा PM मोदी को पत्र

बिना कुछ किए यूट्यूब से कैसे कमाएं?

अगर आपके पास यूनिक आइडिया नहीं है फिर भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं तो उसका रास्ता भी यूट्यूब ने आपके लिए छोड़ा है. कई बार लोग ओरिजनल वीडियोज की छोटी-छोटी क्लिप्स निकालकर उनमें अपनी आवाज या फ्री म्यूजिक देकर यूट्यूब चैनल पर उसे अपलोड कर देते हैं. ऐसे में यूट्यूब इन्हें ओरिजनल वीडियो की तरह ही लेता है. ये तरीका काफी पॉपुलर हो चुका है और अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो इसे समझें लेकिन थोड़ा काम तो आपको करना ही होगा. मगर ये तरीका पहले वाले से थोड़ा आसान होता है.

यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक को क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आया बाइक सवार, Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved