Home > Gold में निवेश करने वालों के लिए अच्छा मौका, जानें कहां और कैसे मिलेगा सस्ता सोना?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Gold में निवेश करने वालों के लिए अच्छा मौका, जानें कहां और कैसे मिलेगा सस्ता सोना?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 9 अगस्त से 13 अगस्त के बीच चलने वाली है. आपको बता दें, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किया जाता है. रिजर्व बैंक ने सोवरेन गोल्ड की कीमत 4,790 रुपये प्रति ग्राम रखा है.

Written by:Sandip
Published: August 08, 2021 06:25:22 New Delhi, Delhi, India

सोने (Gold) में निवेश करने वालों के लिए अच्छा मौका है. अगर आप सोने खरीदकर निवेश करना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज (Sovereign Gold Bond Scheme 2021-22 – Series V) की बिक्री शुरू हो रही है. इसकी बिक्री सोमवार यानी 9 अगस्त से शुरू होने वाली है. सोवरेन गोल्ड की बिक्री 5 दिन तक होनेवाली है.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास है 786 सीरीज वाला नोट, तो बन सकते हैं लखपति, जानिए क्या करना होगा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 9 अगस्त से 13 अगस्त के बीच चलने वाली है. आपको बता दें, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किया जाता है. रिजर्व बैंक ने सोवरेन गोल्ड की कीमत 4,790 रुपये प्रति ग्राम रखा है.

वहीं, अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको रियायत भी दी जाएगी. RBI के मुताबिक, बॉन्ड के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. यानी ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,740 रुपये होगी.

यह भी पढ़ेंः Investment: रोजाना 200 रुपये की बचत से आपके बच्चों को मिल सकता है करीब 20 लाख

मंत्रालय के मुताबिक, यह बॉन्ड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे. बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है. वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः हर दिन जमा करें 1.80 रुपये और पाएं 36 हजार सालाना पेंशन, जानें क्या है स्कीम?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है. इसे डीमैट रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है. इसका मूल्य रुपए या डॉलर में नहीं होता है, बल्कि सोने के वजन में होता है. यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved