Home > गाड़ी चलाना हुआ और महंगा, CNG के दामों में फिर लगी आग, जानें ताजा रेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गाड़ी चलाना हुआ और महंगा, CNG के दामों में फिर लगी आग, जानें ताजा रेट

अगर आप सीएनजी से अपनी गाड़ी चलाते हैं तो बता दें कि सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. जानिए पूरी खबर.

Written by:Vishal
Published: May 14, 2022 06:37:08 New Delhi, Delhi, India

अगर आप सीएनजी (CNG) से अपनी गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें देश के कई हिस्सों में सीएनजी के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें रविवार 15 मई 2022 सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर, पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 673 मामले

सीएनजी (CNG) के नए रेट जारी होने के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपको 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी मिलेगी. बता दें कि सीएनजी की कीमतों में ठीक एक महीने बाद बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले 14 अप्रैल 2022 को 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी के दाम बढ़ाए गए थे जिसके बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये हो गई थी.

यह भी पढ़ें: माणिक साहा होंगे त्रिपुरा के नए CM, भाजपा विधायक दल के चुने गए नेता

राजधानी दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी होने के बाद अब आपको एक किलो गैस के लिए 73.61 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, अगर हम बात करें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की तो वहां अब आपको एक किलो सीएनजी के लिए 76.17 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में सीएनजी की कीमत 80.84 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. गुरुग्राम में सीएनजी का नया दाम 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

यह भी पढ़ें: IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

इन जगहों पर भी सीएनजी के दामों में लगी आग

रेवाड़ी में अब आपको एक किलोग्राम सीएनजी खरीदने के लिए 84.07 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. करनाल और कैथल में सीएनजी 82.27 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकेगी. इसके अलावा कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में सीएनजी का नया दाम 85.40 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा. अगर अजमेर, पाली और राजसमंद की बात करें तो वहां 83.88 रुपये प्रति किलोग्राम सीएनजी हो जाएगी. आपको बता दें कि सीएनजी के नए दाम 15 मई 2022 सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने चुनाव से एक साल पहले दिया इस्तीफा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved