Home > दिसंबर में 2 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल, तुरंत निपटा लें सभी जरूरी कामकाज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिसंबर में 2 दिन रहेगी बैंकों की हड़ताल, तुरंत निपटा लें सभी जरूरी कामकाज

  • UFBC ने 2 दिन की हड़ताल की घोषणा की है.
  • दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ है हड़ताल.
  • भारत सरकार द्वारा 4 साल के दौरान 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है.

Written by:Vishal
Published: December 02, 2021 08:26:31 New Delhi, Delhi, India

Bank Strike: बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने दिसंबर महीने में 2 दिन की हड़ताल (Bank Strike) का ऐलान किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UFBU ने 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ UFBU ने हड़ताल का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य के ‘अयोध्या-काशी में मंदिर निर्माण जारी, अब मथुरा की तैयारी’ बयान पर बवाल

दो बैंकों के निजीकरण की हुई है घोषणा

इस साल की शुरुआत में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रूपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के 2 बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने 2019 में IDBI बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी LIC को बेचकर IDBI बैंक का निजीकरण कर दिया था.

यह भी पढ़ें: किसकी सरकार में हुए थे 2002 के गुजरात दंगे? परीक्षा में पूछा गया सवाल, CBSE ने कहा- लेंगे एक्शन

4 साल के दौरान किया 14 सरकारी बैंकों का विलय

अगर हम बात करें पिछले 4 सालों के बारे में तो भारत सरकार द्वारा 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है. सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: ओमिक्रॉन से हड़कंप, कोरोना वैक्सीन के बिना मेट्रो-बस में नहीं मिलेगी एंट्री!

3 दिसंबर 2021 से चरणबद्ध तरीके से होगा विरोध

सबसे पहले 3 दिसंबर 2021 को सभी संसद सदस्यों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके बाद 4 दिसंबर 2021 को देश की राजधानी दिल्ली में धरना दिया जाएगा. 7 दिसंबर 2021 को जिला स्तर पर प्रदर्शन होगा. 8 दिसंबर 2021 को राज्य स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा. 9 दिसंबर 2021 को विरोध दिवस मनाया जाएगा. उसके बाद 10 दिसंबर 2021 को मांगों से संबंधित ट्विटर कैंपेन चलाया जाएगा. फिर 13 दिसंबर 2021 को विरोध प्रदर्शन चलेगा. उसके बाद 14 दिसंबर 2021 को ऑनलाइन पिटिशन टू प्राइम मिनिस्टर कैंपेन चलाया जाएगा. इसके बाद 15 दिसंबर 2021 को राज्य स्तर पर संवाददाता सम्मेलन के साथ ही बैंक की सभी शाखाओं में प्रदर्शन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,765 नए मामले सामने आए

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved