Home > Bank Of India बिना परमिशन अपने ग्राहकों के अकाउंट से काट रही 20 रुपये!
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

Bank Of India बिना परमिशन अपने ग्राहकों के अकाउंट से काट रही 20 रुपये!

बैंक ऑफ इंडिया काट रही 20 रुपये (फोटोः Twitter)

बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों के अकाउंट से 20 रुपये क्यों काट रही है बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के खातों से कट रहे हैं 20 रुपये अमाउंट कटने का बैंक के द्वारा मैसेज किया जा रहा है

Written by:Sandip
Published: July 30, 2023 12:28:08 New Delhi, India

Bank Of India: देश की राष्ट्रीयकृत बैंक बैंक ऑफ इंडिया इन दिनों अपने ग्राहकों के अकाउंट से 20 रुपये का डिडक्शन कर रही है. लेकिन बड़ी बात ये है कि, ये 20 रुपये अकाउंट से ग्राहकों के परमिशन के बिना काटे जा रहे हैं.Bank Of India के ग्राहकों के पास एक मैसेज आ रहा है. जिसके बाद पता चल रहा है कि, उनके अकाउंट से 20 रुपये काट लिये गए हैं. वहीं, अमाउंट डिडक्शन के मैसेज में इसका कारण में बताया गया है Bima Premium.

दरअसल, बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत 20 रुपये काट रहा है. लेकिन ग्राहकों का कहना है कि, डिडक्शन तो ठीक है लेकिन बिना हमारे परमिशन के ये पैसे क्यों काटे जा रहे हैं. जबकि बैंक के द्वारा मैसेज किया जा रहा है कि अगर आप इस बीमा के लिए रुचि रखते हैं तो अपना जवाब भेंजे. लेकिन बिना कोई जवाब भेजे अकाउंट से पैसे क्यों काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund में केवल मिलेंगे 10 हजार रुपये, ये दस्तावेज नहीं तो भूल जाएं रिफंड

Bank Of India की ओर से आया मैसेज

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आए मैसेज में क्या लिखा है. प्रिय बीओआई ग्राहक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) रुपये 20 के वार्षिक प्रीमियम पर रुपये 2 लाख का आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर प्रदान कर रही है। यदि आप योजना के लिए नामांकन में रुचि रखते हैं, तो कृपया निम्नलिखित प्रारूप में अपना जवाब 9711848011 पर एसएमएस के माध्यम से भेजें।
PMSBYAccount number टाइप करें.

यह भी पढ़ेंः Highest Taxpayer Indian: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स अंबानी, अडानी और टाटा नहीं

लेकिन ग्राहक इस मैसेज का जवाब नहीं भी दे रहे यानी. बीमा लेने के इच्छुक नहीं भी हैं तो उनके अकाउंट से 20 रुपये काट कर उनका बीमा किया जा रहा है. हालांकि, बैंक का कहना है कि, ये ओटो डेबिट की वजह से हो रही है. ग्राहकों को अपना ओटो डेबिट मैनुअली बंद कराना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved